Placeholder canvas

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा साव’धान’ दुबई, यूएई में बै’न

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा साव/धान’ हिंदी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 21 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन बढ़िया कमाई की। ‘शुभ मंगल ज्यादा साव’धान’ ने अपने ओपनिंग डे पर 9.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार एक दूसरे के साथ रोमां’स करते हुए नजर आ रहे हैं।

हालांकि फिल्म मेकर्स को उस वक्त एक बड़ा झट’का लगा, जब शुभ मंगल ज्यादा सावधान को दुबई और यूएई में बै’न कर दिया गया है। बताया जा रहा है शुभ मंगल सावधान ज्यादा सावधान में सब्जेक्ट और कं’टेंट के कारण दुबई और संयुक्त अरब अमीरात ने प्रति’बंध लगाया गया है, हालांकि बताया जा रहा है कि फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म में मौजूद कि’सिंग सी’न को हटाने की पेशकश की थी, लेकिन इसके बावजूद बात नहीं बन पाई और दुबई और संयुक्त अरब अमीरात में इस पर प्रति’बंध लागू कर दिया गया।

2 47

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक दुबई के एक पोर्टल ने बताया कि शुभ मंगल ज्यादा साव’धान गे रिलेशनशिप को नार्म’लाइज करती हुई बॉलीवुड की पहली फिल्में है। ऐसे में हम देखना चाहते थे यह फिल्म क्या कहना चाहती है, लेकिन दुर्भाग्य’वश इस फिल्म को बै’न कर दिया गया।

जानकारी के लिए आपको बता दें, दुबई और मिडिल ईस्ट में बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज देखने को मिलता है। इसके अलावा बड़ी तादाद में दुबई और मिडिल ईस्ट के लोग बॉलीवुड एक्टर्स और भारतीय फिल्मों को पसंद करते हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर शुभ मंगल ज्यादा सावधान का बै’न होना मेकर्स को खासा नुकसा’न पहुंचा सकता है। मालूम हो कि ‘शुभ मंगल ज्यादा साव’धान’ में आयुष्मान और जितेंद्र कुमार के अलावा गजराज राव और नीना गुप्ता भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन हितेश कैवल्य ने किया है। ईस फिल्म में भारत के एक छोटे से शहर में रहने वाले दो पुरुषों की प्रे’म कहानी है।