Placeholder canvas

इस मुद्दे पर आधारित फिल्म करना चाहती है दीया मिर्जा

5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था. जिसमे कई जगह पर्यवरण को लेकर कार्यक्रम किये गये थे. विश्व पर्यावरण दिवस के इसी मौके पर बॉलीवुड की अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी एक ऐसा बयान दिया है. जिसके चलते वह सुर्ख़ियों में आ गई है.

दरअसल, भारतीय सिनेमा में पर्यावरण से जुड़े हैं मुद्दों को पर्याप्त रूप से ना दर्शाने का जिक्र करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस पर अभिनेत्री दीया मिर्जा ने कहा कि वह इस मुद्दे पर आधारित फिल्मों का निर्माण करना चाहती है.

उन्होंने कहा है, कि इस मुद्दे से जुड़ी कहानी को प्रमुखता से दिखाया जाना चाहिए. दीया ने कहा कि वह इस मुद्दे से जुड़े कहानियों पर काम कर रही है. आपकों बता दें कि दीया की निर्माण कंपनी भी है.

आपको बता दें, कि पिछले साल संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण की दूत बनी दीया ने कहा, कि वह उस सिनेमा जगत का हिस्सा बनकर गर्वित है. जिसने कई सामजिक मुद्दों पर फिल्म बनाई है और दिखाई है.

उन्होंने कहा है, कि हमारे बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों ने पोलियों, एचआईवी सहित कई समाजिक अभियानों पर फिल्म बनाई है, लेकिन मैं अब पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर भी फिल्म बनते देखना चाहती हूं और उस फिल्म में काम करना चाहती हूं.