Placeholder canvas

कोरोना वाय’रस: कनिका कपूर के संपर्क में आये स्वास्थ्य मंत्री समेत 45 लोगों की आयी रिपोर्ट

New Delhi: सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव की खबर आने के बाद से ही पूरे उत्तर प्रदेश में हड़कंप का माहौल था। वैसे अब इसी बीच एक अच्छी खबर आई है, बता दें कि कनिका की पार्टी में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के हैल्थ मिनिस्टर जय प्रताप सहित कुल 45 लोगों का कोरोना वायरस रिजल्ट नेगेटिव आया है। हाल ही में आई खबर में बताया गया है। कनिका की पार्टी में शमिल हुए 28 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कानिका की पार्टी में UP के हैल्थ मिनिस्टर जय प्रताप भी मौजूद थे। इन 28 लोगों के अलावा पार्टी में शामिल हुए 17 और लोगों कि रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

UP के हैल्थ मिनिस्टर जय प्रताप ने अपने साथ-साथ अपने पूरे परिवार के बल्ड सैंपल को कोरोना टेस्ट के लिए भे दिया है। इस समय जय प्रताप अपने ही घर के एकांतवास में रह रहे है। सुनने आया हैं कि UP में मेडिकल व्यवस्था संभालने वाले हैल्थ मिनिस्टर जय प्रताप राज्य में कोरोना को लेकर चल रही इमरजेंसी होनें के बाद भी कनिका कपूर की पार्टी में अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे।

Background 2 10

इतना ही नहीं कनिका की पार्टी अटेंड करने के बाद जय प्रताप कई सरकारी प्रोग्राम में भी गए थे। इन प्रोग्राम में UP के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कई और नेता शामिल थे। इस सब के दौरान राज्य की जनता में सोशल डिसटेंस को जागरुकता फैलाया जा रहा था। इतना ही नहीं खुद सीएम योगी भी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बच रहे हैं।

हैल्थ मिनिस्टर जय प्रताप 14 मार्च को परिवार के साथ मिलकर डालीबाग इलाके में हुए एक प्रोग्राम पर भी गए थे। डालीबाग इलाके के इस प्रोग्राम में कई सारे VVIP लोग भी शामिल हुए थे। कनिका कपूर की कोरोना पॉजिटिव खबर आने के बाद खुद हैल्थ मिनिस्टर जय प्रताप बताया हैं कि वो अपने बच्चों और पत्नी के साथ खुद घर में एकांतवास में रह है।