Placeholder canvas

जेल में आसाराम ने सलमान खान को दे डाली ये सीख

काले हिरण शिकार के मामले पर सलमान खान को 2 दिन जेल में बिताने पड़े थे. सलमान खान को उसी जेल में रखा गया था. जिसमें आसाराम पहले से ही बंद थे. 

शनिवार को सलमान खान को जमानत मिल गई है. वहीं आसाराम के खिलाफ 2012 के बलात्कार मामले में अंतिम दलीलें पूरी हो गई अब इस पर 25 अप्रैल को फैसला सुनाया जाएगा.

जब आसाराम मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे तो मीडिया ने उनसे सलमान खान के बारे में पूछा जिस पर आसाराम ने कहा कि जो भी जेल से बाहर जाता है अच्छा ही होता है.

इसी के साथ जब मीडिया से आसाराम से पूछा कि आपने सलमान खान को क्या दीक्षा दी. इस पर उन्होंने कहा, कि मैंने उसे समझा दिया है कि सिगरेट पीना और शराब पीना छोड़ दे.

आपको बता दें, कि साल 1998 में आई फिल्म ‘हम साथ साथ है’ की फिल्म शूटिंग के दौरान सलमान खान पर आरोप है, कि उन्होंने सैफ अली खान, तब्बू और सोनाली बेंद्रे के साथ मिलकर जोधपुर के पास कणकणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार किया था.

वहीं सरकारी वकील का कहना है, कि उस रात सारे कलाकार जिप्सी में सवार थे. जिसे सलमान खान चला रहे थे. हिरणों का झुंड देखने पर उन्होंने गोली चलाई और उनसे दो हिरण मार दिए गए थे.

उन्होंने कहा कि जब लोगों ने उनका पीछा किया, तो कलाकार हिरणों को छोड़कर भाग खड़े हुए इसके बाद बिश्नोई गांव के लोगों ने सलमान खान और ‘हम साथ साथ है’ कि टीम के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

12 अक्टूबर 1998 में सलमान खान को विलुप्तप्राय जानवरों के शिकार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उन्हें तुरंत जमानत मिल गई थी