Placeholder canvas

आखिर क्यों मु’स्लिम दूल्हे ने अपनी शादी में पहनी सिख पगड़ी, वजह जानकर आप भी करेंगे तारीफ

New Delhi: दुनिया के हर इंसान के लिए उसकी शादी का बहुत ही खास होता हैं। अपने इस स्पेशल दिन को हर कोई एक ऐसी याद बनाना चहता है, जिसें कोई कभी ना भूले, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में एक ऐसी ही शादी हुई है। दिल्ली में हुए हिं’सा में कई लोगों की जा’न चली गई। दिल्ली के इस ड’र भरे माहौल में एक प्यार भरा संदेश भजने के लिए एक मु’स्लिम दूल्हे ने अपनी शादी में सिख पगड़ी पहनी। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

दरअसल पंजाब के गिदहबाड़ा में अब्दुल हकीम नाम के एक दूल्हे ने अपने निकाह में सिख पगड़ी पहन कर सभी को हैरान कर दिया। शिर्फ अब्दुल हकीम ही नहीं उसके सभी दोस्त और रिश्तेदार ने भी सिख पगड़ी पहन रखी थी। सिख पगड़ी पहने मु’स्लिम की ये शादी वहां के कई इलाकों में चर्चा का विषय बन गई हैं। हर लोग इस नेक सोच की तारीफ कर रहे हैं।

द ट्रिब्यून की एक खबर के मुताबिक यह शादी 1 मार्च को हुई थी। जिसकी तस्वीरें रेशमा आलम नाम की एक लड़की ने अपने ट्वीटर पर शेयर की है।
शांति प्रिय मेसेज पहुंचाने वाली इस की तस्वीरें शेयर करते हुए रेशमा आलम ने अपने ट्वीट में लिखा-“एक शादी गिदहबाड़ा में हुई जहां एक मु’स्लिम दूल्हे ने सिखों के सम्मान में पगड़ी बांधी।

मुस्लिम दूल्हे और 100 से अधिक मुस लमानों ने शादी में सां’प्र’दायिक सद्भाव के लिए पगड़ी बांधी।” वहीं दूल्हे के ससुर ने कहा कि ‘ऐसा करके उनके दामाद ने समाज में एक अच्छा मेसेज पहुंचाया है। जिस तरह एक मुस’लमान अपनी टोपी से ही नहीं बल्कि अपनी ईमानदारी के लिए भी पहचाना जाता है। ठीक इसी तरह एक सिख की पहचान भी सिर्फ उसकी पगड़ी नहीं होती, उसका गुरसिखी से होती है, मेरे दमाद ने ऐसा करके सभी का दिल जील लिया।’