Placeholder canvas

सपा कार्यकर्ता देखेंगे दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’, अखिलेश यादव ने बुक कराया पूरा थियेटर

बॉलीवुड की लोकप्रिय हीरोइन दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा क्रे’ज देखने को मिल रहा है, हालांकि फिल्म के रिलीज से कुछ दिनों पहले दीपिका द्वारा जेए’नयू जाने के बाद इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की बात कही जा रही है। कुछ लोग इस फिल्म को बाय’कॉट करने की बात कह रहे हैं तो बड़ी तादाद में ऐसे भी लोग हैं जो दीपिका पादुकोण की छपाक फिल्म का सपोर्ट कर रहे हैं और इसे देखने की बात कर रहे हैं।

इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फिल्म दिखाने के लिए पूरे हॉल ही बुक कर लिया है। आज तक के अनुसार, अखिलेश यादव इस फिल्म को अपने समाजवादी कार्यकर्ताओं को दिखाना चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने लखनऊ के एक हॉल को बुक किया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इस कदम को कुछ लोग राजनीति से भी जोड़ रहे हैं तो कुछ लोग इसे पार्टी के कार्यकर्ताओं के हित का बता रहे हैं।

akhilesh yadav 1568363962 618x347

जानकारी के लिए आपको बता दें, छपाक फिल्म का रिव्यू काफी दमदार आ रहा है और इसकी सराहना क्रिटिक भी कर रहे हैं। सच्ची घटना पर आधारित छपाक फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए यह बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने छपाक फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। यह फिल्म 10 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

फिल्म से जुड़े जानकारों की मानें तो छपाक फिल्म बाक्स ऑफिस पर नया रिकॅार्ड बना सकती है। अगर ऐसा होता है तो साल 2020 के इस नए साल में फिल्मी दर्शकों के लिए एक यादगार फिल्म छपाक बन सकती है।