Placeholder canvas

CRPF से बोले अमित शाह- ‘आप देश की सुरक्षा कीजिए, आपके परिवार की चिंता और सुरक्षा हम करेंगे’

गृह मंत्री अमित शाह ने आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के मुख्यालय का शिलान्यास दिल्ली में किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं सीआरपीएफ को बेहद ही नजदीक से जानता हूं। यह दुनिया की सबसे बहादुर सशस्त्र बलों में से एक है। अगर इसके इतिहास को देखा जाए तो ऐसी कई गाथा है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

अपनी बात को जारी रखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सशस्त्र बलों के सदस्यों के जवान को एक सूत्र में अपनाया हुआ है। आप देश की सुरक्षा देखिए और आपके परिवार की चिंता और सुरक्षा हम करेंगे। निश्चित तौर पर सीआरपीएफ के जवानों की ड्यूटी के दौरान जो हवाई यात्रा के लिए अनुमति दी गई है। उससे हमारे सशस्त्र जवानों का मनोबल जरूर बढ़ेगा। इसके अलावा हमारी तरफ से यह तय किया गया है कि हर जवान को साल में 100 दिन अपने परिवार के साथ बिताने का समय दिया जाए। इससे उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों का भी एहसास होता है। इसके लिए हम एक रणनीति बना रहे हैं। हमारी तरफ से इस बात की भी रणनीति बनाई जा रही है जवानों के साथ उनके पत्नी- बच्चे और मां बाप के स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा दिया जाए। इसके लिए हमारी तरफ से एक हेल्थ कार्ड देने की योजना चलाई जाएगी।
गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि, “सभी सुविधाओं से लैस मुख्यालय जब CRPF को मिलेगा, तो मुझे पूरा यकीन है कि आपकी क्षमता, आपकी सुसज्जता और आपकी सतर्कता तीनों में ढेर सारी बढ़ोतरी होगी। जो आपको ड्यूटी परफॉर्म करने में मददगार साबित होगी।”

गृह मंत्री ने कहा,”रक्त को जमा देने वाली ठंड में हमारे जवान आतंकवाद का सामना कर रहे होते हैं। उन्हें किसी पदक की लालसा नहीं होती है। यह सिर्फ भारत माता के प्रति प्रेम और समर्पण का भाव उन्हें इसके लिए प्रेरित करता है।”