Placeholder canvas

कोरोना वाय’रस: राहुल गांधी के बयान से उ’लट कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने की मोदी सरकार की तारीफ

New Delhi: कोरोना वाय’रस ने भारत सहित पूरी दुनिया के लिए परे’शानी का स’बब बन चुका है। भारत में अब तक कोरोना वाय’रस के 100 से ज्यादा के’स सामने आ चुके है। देश में लगातार फैल रहे कोरोना को रोक’ने के लिए सरकार हर मुम’किन कोशिश का रही है, हालांकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में फै’ल रहे कोरोना को लेकर मोदी सरकार पर लगातार नि’शाना साध रहे हैं। लेकिन अब उन्हीं के एक नेता ने कोरोना से लोगों के ब’चाव को लेकर मोदी की को’शिशों की तारीफ की है।

बता दें कि भारत सरकार कोरोना वाय’रस पर काबू पाने के लिए हर मुम’किन को’शिश कर रही है। वहीं देश का विदेश मंत्रालय दूसरे देशों में फं’से भारतीय लोगों को वापस स्वदेश लाने की को’शिश में लगी हुई है। हाल ही में मोदी सरकार ने ईरान में फं’से 234 भारतीय लोगों को वहां से निकाल लिया है। ईरान से सभी भारतीयों को अभी राजस्थान के जैसलमेर में रखा गया है। वहीं कोरोना वाय’रस से ल’ड़ने की मोदी सरकार की ये कोशिश देख कांग्रेस के लीडर आनंद शर्मा बहुत ही खुश हुए और उन्होंने मोदी सरकार की इस कोशिश की बहुत ही तारीफ भी की।

2 23

कोरोना वाय’रस से ल’ड़ने की मोदी सरकार की कोशिशों की तारीफ करते हुए आनंद शर्मा ने कहा- ‘कोरोना वाय’रस को फै’लने से रोक’ने की कोशिश से मैं संतुष्ट हूं।’ आनंद शर्मा के इस बायन के बाद से ही कांग्रेस में इसका विरो’ध शुरू हो गया। आनंद शर्मा का ये बयान राहुल गांधी के बयान बिल्कुल उ’लट है। जहां आनंद शर्मा ने मोदी सरकार की तारीफ की है। वही राहुल गांधी ने कहा था की वो मोदी सरकार के कोरोना वायरस की रोक’थाम के लिए किए गए प्रयास से खु’श नहीं है।

राहुल गांधी का कहना है कि कोरोना वाय’रस का सं’कट देश में बढ़ता जा रहा है। इसके कारण देश की अर्थव्यवस्था पर भी खासा असर देखने को मिल रहा है, लेकिन मोदी सरकार इसके लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रही है। मोदी सरकार की पॅालिसी ने अर्थव्यवस्था को ब’र्बाद कर दिया है, लेकिन पीएम मोदी की ओर से अर्थव्यवस्था पर एक श’ब्द भी न’हीं बोल रहे हैं।