Placeholder canvas

अपने गुरु को या’द कर भा’वुक हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

New Delhi: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के मानसरोवर मं/दिर में बृहस्पतिवार को दौरा करने के लिए पहुंचे। यहां पहुंच कर CM योगी ने मानसरोवर मं/दिर की मू/र्तियों की प्रा/ण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मंदिर में जाकर CM योगी ने अपने खास अंदाज में भगवान की पूजा, प्रार्थना की।

मूर्तियों की प्रा/ण प्रति/ष्ठा के इस कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान CM योगी ने कहा कि मानसरोवर में भगवान रामचंद्र के मं/दिर का निर्माण आज पूरा हुआ है। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान CM योगी अपने गुरू अवेद्यनाथ जी को यादकर काफी इमोश/नल दिखे।उन्होंने कहा कि वे कहते थे कि इसका जीर्णो/द्धार होना चाहिए। आज उनकी आ/त्मा को इससे शां/ति मिली होगी।

2 45

मूर्तियों की प्रा/ण प्रति/ष्ठा के इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM योगी ने कहा-अयोध्या में भगवान राम लला के शानदार मंदिर निर्माण के काम का आज से शुभारंभ होने जा रहा है। देव स्थानों से सभी को जुड़े रहना चाहिए। इतना ही नहीं उनकी सुर/क्षा, संरक्षा और साफ-सफाई में अपना पूरा योगदान देना चाहिए। देव स्थानों में सार्वजनिक जगहों के संरक्षण का हमारे पूरे समाज का कर्तव्य है।

ऐसे किए जाने वाले काम खुद के मन में सुकून पैदा करते है। इन सब के दौरान CM योगी ने अपने पूजनिय गुरु ब्रह्म/लीन महंत अवेद्यनाथ के मन की इच्छा के बारे में भी बताया। CM योगी ने कहा कि मेरे गुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ ने यहां के पूरे समाज को सही दिशा और रास्ता दिखाने का काम किया था।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM योगी ने लोगों से मंदिर और अपने आसपास में स्वच्छता को बनाए रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि-भगवान को प्रसाद चढ़ाने के बाद आप सभी लोग प्लास्टिक और बाकी के बचे समान को कही भी फेंक देते हैं। आपकी इस आदत से मंदिर का परिसर और बाकी वो सभी जगह गंदी हो जाती जहां भी आप जाते है।

फेकें हुए प्लास्टिक की वजह से नालियां और गटर जाम हो जाता है। इसके साथ कूड़े में फेंके गए प्लास्टिक खाकर गायों और बाकी कई बेजुबान जानवर की भी मौ’त हो जाती है। इतने सारे बु/रे कामों से प्रभावों से होने वाले पाप से बचना है तो प्लास्टिक का इस्तेमाल आपको रो/कना होगा।