Placeholder canvas

से’ना को सलाम! गर्भ’वती महिला को कंधे पर लाद 6 किलोमीटर दूर पहुंचाया अस्पताल

जब भी देश को से/ना के जवा/न की जरूरत पड़ती है तो वह आगे बढ़ कर हमेशा ही मदद करते हैं। एक ऐसा ही उदाहरण तब देखने को मिला, जब छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक प्रे/ग्नेंट महिला को सी/आरपीएफ के ज/वान ने 6 किलोमीटर पैदल चलकर अपने कंधे पर सड़क तक पहुंचाया।

टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह इलाका न/क्स/ल प्रभा/वित क्षेत्र में आता है, जहां पर सी/आरपीएफ की एक टीम बीजापुर जिले के पटेरा गांव में पेट्रोलिंग कर रही थी। उसी दौरान जब सीआर/पीएफ के दौरान पे/ट्रोलिंग के दौरान ग्रामीणों का हालचाल ले रही थी तभी कंपनी के कमां/डर अविनाश राय को ग्रामीणों ने बताया कि एक ग/र्भ/वती महिला लंबे समय से बी/मार है और उसे इ/लाज की स/ख्त जरूरत है।

Screenshot 1 8

यह सुनते ही ज/वानों ने बिना समय गवाएं प्रे/ग्नेंट महिला के घर पहुंच गए। वहां पहुंचकर उन्हें यह पता चला कि वह प्रे/ग्नेंट महिला कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती है और उसको उपचार की तुरंत ही जरूरत है, लेकिन गांव बी/हड़ इलाके में होने की वजह से वहां पर इलाज करना संभव नहीं था और ना ही आस-पास कोई अस्पताल था। ऐसी मु/श्किल घड़ी में जवानों ने अपना फर्ज निभाते हुए महिला को अपने कंधे पर एक पालकी में उठाया और जंगल से चलना शुरू किया। करीब 6 किलोमीटर चलने के बाद सड़क आया, जहां से उस महिला को बीजापुर के जिला अस्पताल में पहुंचाया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर के जिला अस्पताल में पहुंचने के बाद फिलहाल महिला की हालत स्थिर है और डॉक्टरों ने बताया कि अगर समय रहते उस महिला को नहीं पहुंचाया जाता, तो स्थिति गं/भीर हो सकती थी। ऐसे में अब जवानों के इस कदम को पूरे क्षेत्र में चर्चा है और उनकी जमकर तारीफ की जा रही है। हमें वाकई ऐसे जवानों की प्रशंसा करनी चाहिए जो देश की सुर/क्षा और नागरिकों के लिए अपनी जा/न तक दांव पर लगा देते हैं।