Placeholder canvas

जनता क’र्फ्यू: यात्री गण कृपया ध्यान दें, 21 मार्च की आधी रात से सभी पैसेंजर ट्रेन र’द्द

New Delhi: बढ़ते दिन के साथ भारत में कोरोना वाय’रस के मामले में भी बढ़ते चले जा रहे हैं। भारत में कोरोना के इस बढ़ते फै’लाव को देखते हुए गुरुवार को पीएम मोदी ने पूरे भारत को संबोधित करते हुए बताया कि देश के सभी लोगों से रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे लेकर रात के 9 बजे तक जनता क’र्फ्यू का पालन करने के लिए अपील की है, और कहा कि बताए गए दिन और समय पर लोग अपने घर से बाहर ना निकले। वहीं अब भारतीय रेलवे ने शनिवार की आधी रात से लेकर रविवार की रात 10 बजे तक चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों को र’द्द कर दिया है

शुक्रवार को भारतीय रेलवे ने ये घोषणा की कि 22 मार्च, जनता कर्फ्यू के चलते देश में ट्रेनबंदी रहेगी। अपनी एलान में रेल मंत्रलाय ने कहा कि 21 मार्च शनिवार की रात 12 बजे से लेकर 22 मार्च की रात 10 बजे तक देश में चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों कैंसिल रहेंगी। 22 घंटे तक देश में कोई भी जनता ट्रेन नहीं चलेगी।

train 032020093312

बता दें कि रेल मंत्रालय ने पहले ही 7 घंटे चल चुकी पैसेंजर ट्रेन के लिए कई राहत का भी इंतजाम किया है। रेल मंत्रालय में ऐसी रुकी हुई ट्रेनों को गंतव्य तक जाने की इजाजत दे दी है। इस बात की घोषणा करते हुए रेल मंत्रालय ने एक ऑफिशियल लेटर भी जारी किया है। जिसमें ये बताया गया है कि 22 मार्च को 22 घंटे के लिए देश में कोई भी यात्री ट्रैने नहीं चलेगी।

इसके साथ ही रेलवे ने सभी स्टेशनों को निर्देश दिया है कि पहले से चल रही रेलगाड़ियों से उतरने वाले यात्रियों के लिए भोजन, पानी और आवास की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को रेलवे ने 84 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था और कहा था कि ये सभी ट्रैने कोरोना के कारण रद्द कर दी गई है। कोरोनावा’यरस का प्रको’प भारत में 220 से अधिक लोगों को पॉजिटिव कर चुका है और इसकी वजह से 5 लोगों की मौ’त हो चुकी है। आज तक 50 मामले सामने आए हैं, जिससे इसका प्र’कोप शुरू होने के बाद से यह सबसे बड़ा एकल-दिवस है।