Placeholder canvas

दुबई: कोरोना वायर’स की चपेट में आया भारतीय छात्र, मां-बाप के विदेश यात्रा के बाद लगा संक्र’मण

New Delhi: कोरोना वाय’रस इस समय पूरी दुनिया के लिए खत’रनाक चिं’ता का विषय है। चीन में जन्मा ये वायर’स अब तक 75 देशों तक में फैस चुका है। वहीं इसी एक और खबर सामने आई है कि दुबई में एक भारतीय छात्र को कोरोना वायर’स पॉजिटिव पाया गया है। इस पॉजिटिव टेस्ट के बाद UAE में कोरोना वाय’रस के कुल मामलों की संख्या 27 तक पहुंच गई है।

गल्फ न्यूज ने दुबई स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा दिए गए बयान का हवाला देते हुए कहा कि “दुबई में एक 16 साल के भारतीय स्कूल के छात्र ने कोरोनॉ वाय’रस के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है। उस छात्र को ये संक्रमण उसके माता-पिता से हुआ था, जिन्होंने विदेश यात्रा की थी।”

1 13

कहा जा रहा हैं कि माता-पिता के दुबई लौटने के पांच दिन बाद कोरोना के लक्षण दिखे। छात्र और उसके माता-पिता को अस्पताल में भ’र्ती कराया गया है और जिसके बाद अब वो ठीक हो रहे हैं। वहीं परिवार के बाकी सभी सदस्यों को भी अलग रखा गया है। इस बीच दुबई में इंडियन हाई ग्रुप ऑफ स्कूल ने घोषणा की कि यह गुरुवार से एहतियात बरतने के लिए स्कूल अभी बं’द रहेगे। वहीं दुबई हेल्थ अथॉरिटी टेस्ट करने के लिए स्कूल के छात्रों, कर्मचारियों और मजदूरों के सैंपल लिए है।

खबर आई हैं कि कोरोना वायर’स मामलों की कुल संख्या ल्गोबली लेवल पर 1 लाख को पार हो गई है। दुनिया भर में नोवल कोरोना वाय’रस के कारण होने वाली मौ’तों की संख्या शुक्रवार को 3,411 तक पहुंच गई थी। हाल ही में नई दिल्ली के उत्तम नगर के एक 25 साल व्यक्ति को कोरोना पॉजिविट पाया गया है। वह राजधानी से तीसरे कोविड -19 रो’गी हैं। वो गुड़गांव की एक कंपनी के इम्प्लोइ है और वह 25 फरवरी को थाईलैंड और मलेशिया की यात्रा से लौटा थे।