Placeholder canvas

जिस दुकान पर PM मोदी ने खाई थी लिट्टी, अब वहां पर लग रही जब’रदस्त भी’ड़

दिल्ली के राजपथ पर लगे हुनर हा’ट मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दुकान पर लिट्टी चो’खा खाया। लेकिन अब इस दुकान की किस्मत ही बदल गई दरअसल यह दुकान आम जनता के बीच काफी लोकप्रिय हो गई और दुकान पर जब’रदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। यह दुकान इतना फेमस हो गया कि बड़ी संख्या में लोग इस दुकान के बाहर घूम रहे हैं और लिट्टी चो’खा का जायका लेकर लुफ्त उठा रहे हैं।

आपको बता दें, प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के राजपथ पर लगे हुनर हाट मेले में अ’चानक पहुंच गए। उनके इस तरह से पहुंचने पर वहां पर काम करने वाले कारीगरों के अलावा आम जनता भी हैरान रह गए, लेकिन इन सब बातों से बेखबर प्रधानमंत्री मोदी ने हुनर हाट मेले में लिट्टी चोखा खाया और कुल्हड़ में चाय भी पी।

2 44

न्यूज 18 के मुताबिक, जब पीएम मोदी हुनर हाट में घूमते हुए लिट्टी चोखा वाली स्टाल के पास पहुंचे तो उन्होंने दुकानदार रंजन राय से बातचीत की। इसको लेकर दुकानदार रजंन राय ने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने उनसे पूछा कि यह कैसे बनता है।

तब हमने(दुकानदार) इस पर यह जवाब दिया कि चने का सत्तू, मिर्च, लहसुन और अदरक डालकर बनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिट्टी खाने के बाद अनरसा भी खाया। वहीं इसका एक फोटो उन्होंने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा कि ‘हुनर हाट में लंच में स्वादिस्ट लिट्टी चोखा के साथ गर्म चाय का आनंद लिया।’ आपको बता दें लिट्टी चोखा बिहार का मुख्य व्यंजन माना जाता है। ऐसे में पीएम मोदी द्वारा लिट्टी चोखा खाना निश्चित रूप से बिहारियों को खासा उत्साह बढ़ाएगा।

मालूम हो कि, हुनर हाट 13 फरवरी से 23 फरवरी 2020 तक आयोजित किया गया है। इस दौरान देश भर के ‘हुनर के उस्ताद’ दस्तकार, शिल्पकार, खानसामे भाग ले रहे है। खास बता यह है कि.इनमें से 50 प्रतिशत से अधिक महिला दस्तकार शामिल हैं।