Placeholder canvas

ब्रिटेन गये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिंगायत समुदाय के संत बसवेश्वर को दी श्रद्धांजलि

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों ब्रिटेन के दौरें पर है, लेकिन उनकी निगाहें अगले महीने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में लगी हुई है.

यही वजह है, कि लंदन यात्रा के दौरान पीएम मोदी बुधवार को टेम्स नदी के किनारे स्थित अलबर्ट इम्बैक्मेंट गार्डस में जाकर लिंगायत समुदाय के संत बसवेश्वर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की बसवेश्वर 12वीं सदी के समाज सुधारक और दार्शनिकों में से एक थे.

लिंगायत समुदाय में उनको सर्वोच्च स्थान प्राप्त है. इस मौके पर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा संत बसवेश्वर के आदर्शों और विचारों ने दुनिया भर के लोगो को प्रेरित किया है.

उन्होंने कहा, ब्रिटेन यात्रा के दौरान भगवान बसवेश्वर को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना मेरे लिए बड़े ही सम्मान की बात है.
मोदी जी ने आगे अग्रेजी और कन्नड़ भाषाओँ में इसकी तस्वीर ट्विट कर लोगो को इसकी जानकारी दी, आपकों बता दे, कि 12 मई से कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले है.

कर्नाटक में विधानसभा की कुल 225 सीटें है. एक सीट पर राज्य के राज्यपाल एंग्लो-इंडियन समुदाय से आने वाले किसी एक प्रतिनिधि को मनोनीत करते है.

जिसके चलते बाकि 224 सीटों का चुनाव होता है. लिंगायत समुदाय कर्नाटक की आबादी में तक़रीबन 17 फीसदी है, लेकिन इस समुदाय का प्रभाव 124 सीटों पर माना जाता है. ऐसे में कोई राजनीतिक डल लिंगायत समुदाय को नजरंदाज नहीं कर सकता है.

लिंगायत समुदाय पंरपरागत तौर पर भाजपा का वोट बैंक रहा है. आपकों बता दे, कि बीजेपी इस बार कर्नाटक चुनाव के लिए काफी मेहनत कर रही है, हाल ही में बीजेपी ने राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले को भी अपनी पार्टी से जुड़ने का ऑफर दिया था.

Screenshot 17 1