Placeholder canvas

साल के अंतिम मन की बात में बोलें पीएम मोदी- देश के युवाओं को अराजकता से नफ’रत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस साल के आखिरी मन की बात का संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने देश के युवाओं के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि, “आज का युवा ऊंची सोच रखता है। वह अराजकता और जातिवाद से चिढ़ता है। इस युवा को परिवारवाद और जातिवाद बिल्कुल भी पसंद नहीं है और वह कुछ नया करने के बारे में सोचता है। ऐसे में निश्चित तौर पर आने वाला दशक में युवा भारत राष्ट्र निर्माण में अहम रोल अदा करेगा।

वहीं मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए यह कहा कि, “स्वामी विवेकानंद जी हमेशा यह कहते थे कि आप युवावस्था की कीमत को नहीं जान सकते, क्योंकि जीवन का सबसे अहम समय युवावस्था ही होता है। ऐसे में इस कालखंड को सबसे मूल्यवान समय माना जाता है। पूरा जीवन इस पर निर्भर करता है कि आप अपने युवावस्था के दौरान किस प्रकार काम करते हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के हिमायत प्रोग्राम की बात करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की वजह से 18000 युवाओं को ट्रेनिंग मिली, जबकि 5000 युवाओं को रोजगार भी मिला।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से भी खास अपील की और कहा कि, “2022 में देश के लोग स्थानीय सामानों को खरीदने पर ज्यादा से ज्यादा जोर दें। ये काम सिर्फ सरकारी नहीं होना चाहिए। देश के युवा छोटे-छोटे ग्रुप और संगठन बनाकर लोगों को स्थानीय सामान खरीदने पर जोर दें।”

साल 2019 के खत्म होने पर पीएम मोदी ने कहा कि,”2019 की विदाई का पल हमारे सामने आ चुका है और हम नए दशक में प्रवेश कर लेंगे। इस दशक के बारे में यह तो पूरी तरह से निश्चित है कि 21 सदी में जन्म लेने वाले युवा देश के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे। कोई इन्हें मिलेनियल्स के रूप में जानता है, तो कुछ जेनरेशन जेड के रूप में पहचानते हैं। कुछ अलग करने का उसका ख्वाब रहा है। इसकी अपनी राय होती है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन दिनों युवा सिस्टम को पसंद करते हैं। हमारे देश के युवाओं को अराजतकता के प्रति नफरत है।”