Placeholder canvas

राहुल गाँधी ने जताई 2019 में प्रधनामंत्री बनने की इच्छा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद की दावेदारी ठोक दी है.

उनसे जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 2019 जीतने पर पीएम बनने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, अगर हमारी सर्कार बनती है तो मैं PM क्यों नहीं बनूंगा?

कर्नाटक में राहुल गांधी ने साथ ही कहा कि आप लोग मेरी बात पर हंस सकते ,है लेकिन 2019 में भाजपा सरकार नहीं बनाएगी.

विपक्ष की एकजुटता के कारण बीजेपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में सरकार बनाने में बहुत परेशानी होगी. लोगों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पद के सवाल पर कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सत्ता आती है तो वह क्यों नहीं पीएम बनेंगे. राहुल ने कहा कि अगर उनकी पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी बनती है तो वहां प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, कि कांग्रेस राज्यों में अपनी विशेष रणनीति पर काम कर रही है, इसलिए फिर से 2014 की तरह पार्टी के नतीजे नहीं आएंगे.

राहुल ने दावा किया कि 2019 में उनका राजनीतिक विश्लेषण सही साबित होगा और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनने में सफल नहीं होंगे. राहुल ने इस दौरान कर्नाटक में महिला उम्मीदवारों की कम संख्या पर असंतोष जाहिर किया. उन्होंने कहा ,कि हम और ज्यादा संख्या में महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारना चाहते थे. लेकिन हम15 टिकट ही महिलाओं को दे पाये थे.