Placeholder canvas

राहुल गांधी ने पूछा विल-फुल डिफॉ’ल्टर्स के नाम, अनुराग ठाकुर बोले- CIC की वेबसाइट पर देखिए

New Delhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को लोकसभा में देश में बैंकिंग सं’कट को लेकर स/वाल उठाया। उनके इस स/वाल ने लोकसभा में हं/गामा म/चा दिया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने कहा कि उन्होंने सरकार से भारत के टॉप 50 डिफॉ/ल्टरों के नाम पूछे थे, लेकिन सरकार ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया। राहुल गांधी ने कहा “मैंने 50 विल/फुल डिफॉ/ल्टरों के नाम के बारे में एक आसान सा क्वेशन पूछा था। लेकिन मुझे अभी तक को साफ जवाब नहीं दिया गया।”

अपनी बात को पूरा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि “पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत के बैंकों का पैसे जो भी लोगों ने लेकर भा/गे हैं। वो उन सभी को वापस लाएंगे। लेकिन मैंने तो सिर्फ उन सभी बैंक डिफॉ/ल्टरों के नाम पूछें हैं, जिसका मुझे अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।” राहुल के इस प्रश्न का उत्तर देते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मुद्दे पर बोलना शुरू किया। हालांकि अनुराग ठाकुर के जवाब देने पर कांग्रेस के नेताओं ने संसद में हंगामा मचा दिया, वो चाहते थे कि इसका जवाब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दे।

कांग्रेस नेताओं के हंगा/मे के बाद भी अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के सवाल का जवाब दिया, और कहा-“सरकार को इसके बारे में छपाने की कोई जरूरत नहीं हैं। सभी विल/फुल डिफॉ/ल्टरों की एक लिस्ट CIC वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसमे छिपने के लिए कुछ भी नहीं है।कुछ लोग अपने किए गए पापों को दूसरों पर मढ़ना चाहते हैं वो हम होने नहीं देंगे। अगर आप चाहे तो मैं यहां सभी के नाम पढ़कर सुनाने को भी रेडी हूं। इन सभी लोगों ने अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान पैसे ले लिए थे।” इतना ही नहीं अनुराग ने ‘YES’बैंस के फाउंडर राणा कपूर का कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ हुए 2 करोड़ रूपए के हुए पेंटिग डील पर तंज कसा, और कहा- मैं राजनीति नहीं करना चाहता कि पैंटिग किसने खरीदी और किसने बेची, ये सब देखते हुए साफ समझ आता कि इस सब्जेक्ट को लेकर उनकी नॉलेज कितनी कम है।