Placeholder canvas

ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बोले राहुल गांधी, वो एक’लौते ऐसे सदस्य थे जो मेरे घर कभी भी आ सकते थे

New Delhi: पिछले एक हफ्ते से मीडिया में पॉलिटि’कल गेम चेंज’र के नाम से फेमस हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में राहुल गांधी ने पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य को लेकर एक बहुत ही बड़ा बयान दिया है। बता दें कि ऐसी खबरें थी कि ज्योतिरादित्य ने राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी से मिलने के लिए समय की मांग कर रहे थे। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल ने उन्हें वो समय नहीं दिया। वहीं अब इस खबर को लेकर राहुल गांधी का रि’एक्शन सामने आया है।

इस खबर पर अपना रिएक्शन देते हुए राहुल गांधी ने कहा-‘ये खबर ग’लत है….सिंधिया कांग्रेस पार्टी के एकलौते ऐसे सदस्य थे,जो कभी भी मेरे घर आ सकते थे।’ बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जेपी नड्डा की मौजूदगी में BJP की सदस्यता को ग्रहण किया। BJP में शामिल होने के बाद ही सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी पर कई निशाने साधे है। उन्होंने कहा कि अब वो पार्टी पहले जैसी नहीं रही। मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ को आ’ड़े हाथ लेते हुए सिंधिया ने कहा कि-“राज्य में ट्रां’सफर इंडस्ट्री चल रही है।”

chmbghjkhj

इसके साथ ही सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ने की 3 और वजह बताई। जिसमें पहला कारण बताते हुए उन्होंने कहा-‘कांग्रेस को सच्चाई को एक्सेप्ट ही नही किया जा रहा है।’ दूसरा कारण उन्होंने बोला-“एक नए नेतृत्व को मान्यता नहीं मिल रही है।” वहीं आखिरी कारण बताते हुए उन्होंने कहा-“मैने मध्य प्रदेश को लेकर जो सपना देखा था वो अभी तक पूरी नहीं हुआ।”

कुछ देर पहले राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा- “@PMOIndia जब आप एक निर्वाचित कांग्रेस सरकार को अ’स्थिर करने में व्यस्त है, तो आप ग्लो’बल ऑयल की कीमतों में 35% घा’टा को नोटिस करने से चू’क गए होंगे। क्या आप कृपया #pet’rol की कीमतों को 60 प्रति लीटर से कम करके भारतीयों को लाभ पहुंचा सकते हैं? ये रु’की हुई अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद करेगा।”