Placeholder canvas

भारत बंद का राहुल गांधी ने किया समर्थन, बोले- बंद बुलाने वालों को मेरा सलाम

देश भर में आज ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद का आ-ह्वान किया है। इसको लेकर देश के कई राज्यों में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रद-र्शन किए जा रहे हैं। इस प्रद-र्शन में कई बैंक यूनियन भी शामिल है। ट्रेड यूनियनों की तरफ से यह दावा किया गया है कि केंद्र सरकार की तरफ से लाई जा रही आर्थिक और जनभागीदारी नीतियों आम जनता के विरोध में हैं। ऐसे में केंद्र सरकार को कर्मचारियों से बात कर नीतियों को आगे बढ़ाना चाहिए। इसके अलावा केंद्र यूनियन ने कुल 13 पॉइंट में अपनी मांग रखी है, जिसमें बेरोजगारी, महंगाई पर काबू पाने समेत बढ़ती कीमतों के रोकथाम के उपाय शामिल है।

इसके अलावा ट्रेड यूनियन की तरफ से जो मुख्य मांग रखी गयी है। वह है मजदूरों की तन्ख्वाह को बढ़ाना। ट्रेड यूनिय ने कहा कि लंबे समय से मजदूरों की तन्ख्वाह बढ़ाने की मांग की जा रही है, लेकिन इस पर अभी तक कुछ नहीं हो सका है। हम सरकार से यह मांग करते हैं कि यूनियन मजदूरों की न्यूनतम तन्ख्वाह 21 हजार रुपये प्रति माह होनी चाहिए।

Screenshot 7

वहीं अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्रेड यूनियनों द्वारा भारत बंद के आह्वान का समर्थन किया और इसको लेकर उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मोदी सरकार की जनविरोधी, श्रमिक विरोधी नीतियों ने देश में बेरोजगारी की स्थिति पैदा कर दी है। इसके साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां भी कमजोर किया जा रहा है, ताकि मोदी के पूंजीपती मित्रों को बेचने पर सही ठहराया जा सके। आज 25 करोड़ लोगों इसके विरोध में भारत बंद का आह्वान किया है। मैं उन्हें सलाम करता हूं।

गौरतलब है कि भारत बंद का सबसे ज्यादा असर पश्चिम बंगाल और उड़ीसा राज्य में देखना को मिला। यहां पर बंद सम-र्थकों ने ट्रेनों को रोका और कुछ जगहों पर सड़क यातायात पर भी असर देखने को मिला। इसकी वजह से आम लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।