Placeholder canvas

नए साल पर रेलवे ने दिया आम लोगों को झटका, 1 जनवरी से किराया होगा महंगा

नए साल शुरू होने में अभी महज कुछ ही घंटे बाकी है, हालांकि इसके पहले रेलवे ने आम जनता को एक बड़ा झटका दिया है।  दरअसल भारतीय रेलवे ने यात्री किराया बढ़ाने का ऐलान किया है। बढ़ाए जाने वाले किराए बुधवार यानि 1 जनवरी से लागू होंगे‌।
रेलवे के मुताबिक, एक्सप्रेस ट्रेन और मेल के लिए दो पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। वहीं एसी ट्रेन के किराए में 4 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई है।

यहां देखें पूरी लिस्ट
देखें रेलवे ने ऑर्डिनरी नॉन एसी का कितना बढ़ाया किराया
सेकेंड क्लास ऑर्डिनरी – एक पैसे/किमी
स्लीपर क्लास ऑर्डिनरी – एक पैसे/किमी
फर्स्ट क्लास ऑर्डिनरी – एक पैसे/किमी

मेल और एक्सप्रेस नॉन एसी का कितना बढ़ा किराया
फर्स्ट क्लास (मेल और एक्सप्रेस) – 2 पैसे/किमी
सेकेंड क्लास (मेल और एक्सप्रेस) – 2 पैसे/किमी
स्लीपर क्लास (मेल और एक्सप्रेस) – 2 पैसे/किमी

एसी क्लास का रेलवे ने कितना बढ़ाया किराया
एसी 2-टियर- 4 पैसे/किमी
एसी चेयर कार- 4 पैसे/किमी
एसी 3-टियर/3E- 4 पैसे/किमी
एसी फर्स्ट क्लास/इकॉनोमी क्लास/EA- 4 पैसे/किमी