Placeholder canvas

लालू के दोनों ला’ल किसी से ड’रने वाले नहीं, तेजस्वी का रथ लेकर खुद आगे जाएंगे: तेज प्रताप यादव

बिहार में विधानसभा के चुनाव होने में अभी कुछ महीने बाकी है, हालांकि इसके पहले राज्य में जमकर सियासी दां’वपेच खेले जा रहे हैं। हाल ही में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बेरोजगारी हटा’ओ रैली में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव का रथ लेकर मैं खुद जाऊंगा। कोई माई का ला’ल है तो वह मेरे भाई के रथ को रो’क कर दिखाए।’

तेज प्रताप यादव ने कहा कि तेज प्रताप और तेजस्वी यादव की जोड़ी कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी है। इसमें तेजस्वी का रथ लेकर खुद आगे जाएंगे। उनके रथ को रोकने में किसी की हिम्मत नहीं है। लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे को किसी से ड’रने वाले नहीं है। यह रथ गरीब और पिछ’ड़ों की है। तेज प्रताप यादव ने यहीं नहीं रूके। उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार पर निशा’ना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में हि’म्मत है तो रथ को रो’क कर दिखाए। लालू के दोनों ला’ल किसी से ड’रने वाले नहीं हैं।

1 93

वहीं दूसरी तरफ बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नया दावा किया है उन्होंने कहा कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी और एक बार फिर राज्य में सरकार बनेगी। नीतीश कुमार ने यह बात शनिवार को अपने सरकारी आवास पर ही पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक में कही।

वहीं बैठक में नीतीश कुमार ने विपक्षी पार्टियों पर भी निशा’ना सा’धा उन्होंने कहा कि उनके पास ना तो कोई मुद्दा है और ना ही कोई नीति। महागठबंधन बिहार की जनता को गुम’राह करने में लगे हुए हैं। नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्हें विधानसभा चुनाव में वोट पाने को लेकर कोई चिं’ता नहीं है क्योंकि आज जनता इस बात को जानती है कि क्या सही और क्या गलत है। इस बार भारतीय जनता पार्टी लोजपा गठबंधन को मिलेगी।