Placeholder canvas

IPL 2018 में नहीं मिला था कोई खरीदार, अब 12वें सीजन में लग सकती है सबसे बड़ी बोली

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इरफान पठान को आॅक्शन में कोई भी खरीदार नहीं मिला था। हालांकि इसके बावजूद ये माना जा रहा है कि 12वें सीजन के दौरान इस हरफनमौला खिलाड़ी को खरीदने के लिए सबसे बड़ी बोली लग सकती है।

जानकारी के लिेए आपको बता दें, इरफान पठान के पास न सिर्फ अपने तेज गेंदबाजी के दम पर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को शुरूआती ओवर में विकेट निकालने की क्षमता है, बल्कि एक बल्लेबाज के तौर पर आखिरी ओवर में तेजी से रन बनाने का भी हुनर मौजूद है। वहीं उनके पास अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट का खासा अनुभव भी है।

ऐसे में उन्हें ज्यादातर फ्रेंचाइजी टीम अपने टीम में लेना चाहेगा। अगर ऐसा होता है तो 12वें सीजन के आईपीएल आॅक्शन के दौरान इरफान पठान पर सबसे बड़ी बोली देखने को मिल सकती है। मालूम हो कि आईपीएल 2018 के दौरान बेन स्टोक्स पर सबसे ज्यादा बोली लगी थी।