Placeholder canvas

इरफान पठान ने लिया क्रिकेट के सभी फॅार्मेट से संन्यास, बोले- मेरे फैंस को उम्मीद थी कि…

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। 35 साल के हो चुके इरफान पठान ने अपने फैंस को शुक्रिया बोलते हुए यह कहा कि, “मैं अपने फैंस को तहे दिल से धन्यवाद बोलना चाहता हूं। उन्हें हमेशा उम्मीद रही है कि मैं वापसी करूंगा। उनके प्यार और समर्थन से मैंने अपनी यह मंजिल तय की है।”

बता दें, इरफान पठान लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और वे अपनी फिटनेस और खराब फॉर्म से लगातार जूझ रहे थे, हालांकि एक ऐसा समय था जब इरफान पठान की तुलना भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव से होने लगी थी। वह कई दफा बतौर बाएं हाथ के गेंदबाज भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच के दौरान पहले ही ओवर में हैट्रिक भी ली थी। वहीं उन्होंने साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता था।

इरफान पठान बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया की सबसे सबसे चमकता हुआ सितारा माना जा रहा था, लेकिन बाद में खराब फिटनेस और फॉर्म की वजह से लंबे समय से उन्हें टीम की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला। इरफान पठान ने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल में साल 2012 में खेला था।

Irfan Pathan Twitter @StarSportsIndia social
रिटायरमेंट के ऐलान के बाद इरफान पठान ने अपने दिल की बात करती हुई कहा कि, ” मैं आज क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। मैं बहुत ही खुशनसीब हूं कि मुझे सचिन तेंडुलकर और सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे महान खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला। मैं अपने परिवार के सदस्यों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हर समय मेरा हौसला बढ़ाया। “