Placeholder canvas

ग्लेन मैक्सवेल के आईपीएल 2018 में रन ना बना पाने पर ग्लेन मैक्सवेल ने दिया बड़ा बयान

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें संस्करण की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को 9 करोड से भी ज्यादा की कीमत पर खरीदा था, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल अपने नाम के मुताबिक इस आईपीएल में प्रदर्शन नहीं कर पाए.

ग्लेन मैक्सवेल ने अपने निराशाजनक प्रदर्शन से अपने सभी प्रशंसकों को काफी निराश किया है. इस सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रहे रिकी पोंटिंग का मानना है, कि बाकी बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के कारण मैक्सवेल का बल्ला इस आईपीएल में शांत रहा है.

पोंटिंग ने कहा, दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 686 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया समाचार पत्र के हवाले से लिखा है, कि मेरा मानना है कि हमने उन्हें नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए रखा था. पहले मैच में वह व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेल पाये थे, लेकिन जब वह वापस आए तो उन्हें नंबर-5 पर बल्लेबाजी करनी पड़ी.

पोंटिंग का कहना है कि ग्लेन मैक्सवेल अपने आपको नंबर 5 की पोजीशन पर ढाल नहीं सके जिसके चलते वह इस आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और उन्होंने कहा है कि ऋषभ पंत की शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें नंबर चार पर भेजना बहुत जरूरी भी था.

आपको बता दें, कि इस आईपीएल में मैक्सवेल का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा. उन्होंने इस आईपीएल में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया.  वह एक बार ही 30 से ऊपर रन बना पाए थे.