Placeholder canvas

IPL Final: चौथी बार मुंबई इंडियंस बना चैंपियन, धोनी की टीम को 1 रन से दी मात

आईपीएल के 12वें सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस की टीम ने जीत लिया है। हो चुके रोमांचक फाइनल मुकाबले में मुबंई इंडियंस की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को 1 रन से हरा दिया। हैदराबाद के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आयी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। मिले इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 148 रन 7 विकेट के नुकसान पर बना सकी और इस तरह एक रन से मुंबई इंडियंस ने यह मुकाबला जीत लिया। इसी के साथ मुंबई इंडियंस की टीम 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली पहली टीम भी बन चुकी है।

ये रही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, अंबति रायडू, शेन वॉटसन, शार्दूल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और इमरान ताहिर.

ये रही मुंबई इंडियंस की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और कीरोन पोलार्ड.