Placeholder canvas

बा’उंस’र लगते ही मैदान पर गि’रा PAK बल्लेबाज, भारतीय गेंदबाज ने बढ़ा’या मदद का हाथ, जम’कर हुई तारीफ

अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रद’र्शन दिखाते हुए पाकि’स्तान को 10 वि’केट से ह’रा दिया। खेले गए इस रोमां’चक मुका’बले में उस वक्त भारतीय टीम के खिलाड़ी और ते’ज गेंदबाज सुशांत मिश्रा ने खेल भावना का परिचय दिया, जब पा’किस्तान के बल्लेबाज हैदर अली बल्लेबाजी के क्रीज पर थे। दरअसल हुआ कुछ यूं कि पारी के चौथे ओवर में सुशांत द्वारा फेंकी गई एक ते’ज गेंद पर पाकि’स्तान के बल्लेबाज हैदर अली के बाएं कंधे पर जा ल’गी।

ते’ज गति से आती हुई इस गेंद के लगने पर हैदर अल संभ’ल नहीं सके और ज’मीन पर गि’र गए। इसके तुरंत बाद भारतीय ते’ज गेंदबाज सुशांत पाकिस्तान बल्लेबाज हैदर अली के पास गए और उनसे उनका हाल’चाल पूछा। साथ ही उन्होंने हैदर अली की तरफ हाथ बढ़ा’ते हुए पूछा कि क्या वह ठीक है। सुशांत द्वारा पा’किस्तान बल्लेबाज के साथ किया गया व्यवहार सोशल मीडिया पर जम’कर सराहा गया और लोगों ने उनकी इस खेल भावना की खू’ब प्रशंसा की। एक ट्वीटर यूजर ने लिखा ‘सुशांत की बा’उंसर हैदर अली को लगी और उन्होंने जाकर पूछा कि क्या आप ठीक हैं?’ क्रिकेट की खेल भावना।

1 24

आपको बता दें, पोटचेफ्स्ट्रूम के सेनवेस पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रो’मांचक मुकाब’ले में पाकिस्ता’न टीम ने टॉस जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई पाकि’स्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और भारतीय गेंदबाजों के सामने 43.1 ओवर में महज 172 रन ही बना पाई। पा’किस्तान की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाया। वे रोहले नाजीर रहे, जिन्होंने 102 गेंद पर 62 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ओपनर बल्लेबाज हैदर अली ने 77 गेंद पर 56 रनों की पारी खेली।

भारत को मिले इस आसान ल’क्ष्य को पूरा करने में भारतीय टीम को ज्यादा दिक्क’तों का सामना नहीं करना पड़ा और भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने शानदार शतक जड़ते हुए नाबाद 105 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाजी कर रहे दिव्यांश सक्सेना ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्श’न किया और नाबाद 59 रन बनाए। भारत और पा’किस्तान के बीच हुए इस मुकाबले में पा’किस्तान के गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिल सका और इस तरह भारतीय टीम ने 10 विकेट से पा’किस्तान की टीम को धूल चटा दिया।
आपको बता दें, अंडर 19 टीम इंडिया अब तक सांत बार अंडर 19 वर्ल्डकप में जगह बनाई है। टीम इंडिया ने अब तक साल (2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018, 2020) में जगह बनाई है, जो कि एक इतिहास है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया 5 बार और पाकि’स्तान ने भी 5 बार अंडर 19 वर्ल्ड कप में जगह बनाई है।