Placeholder canvas

जीत के बाद बोले कोहली, सुपर ओवर में राहुल के साथ इस युवा बल्लेबाज को भेजने का था प्लान

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ टीम इंडिया 4-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है। मैच के टाई होने के बाद मिले सुपरओवर में जीत पर विराट कोहली ने मैच प्रजेटेंशन सेरेमनी के दौरान खुलासा करते हुए कहा कि एक समय वे केएल राहुल के साथ युवा बल्लेबाज संजू सैसमन को सुपरओवर में बल्लेबाजी करने के लिए भेजने के बारे में प्लान कर रहे थे, लेकिन उस समय केएल राहुल ने कहा कि मुझे बल्लेबाजी करने चाहिए।

अपनी बात को जारी रखते हुए कोहली ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम को आखिरी दो ओवर में 1 रन चाहिए था और उनके सात विकेट बचे थे, लेकिन जिस तरह से भारतीय टीम ने प्रदर्शन किया। वह बेहद ही शानदार रहा। हमने लगातार दो सुपर ओवर में जीत दर्ज किए। इससे टीम के ज’ज्बे का पता चलता है। हम इससे अधिक रोमांचक मैचों की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। वहीं कोहली ने युवा ते’ज गेंदबाज नवदीप सैनी के तारीफों के पूल बांधते हुए कहा कि भले ही उन्होंने शुक्रवार को विकेट नहीं ले पाए, लेकिन उनकी तेजी से वे काफी प्रभावित रहे।

Screenshot 2 4

जानें मैच रिपोर्ट- बात अगर न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले गए इस मैच पर की जाए तो न्यूजीलैंड ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता टीम इंडिया को दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुक/सान पर 165 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वे मनीष पांडेय रहा। मनीष पांडेय ने 36 गेंद पर 50 रन बनाए। इसके अलावा भारतीय टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने 26 गेंद पर 39 रन और संजू सैमसन ने 5 गेंद पर 8 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 9 गेंद पर 11 रन की पारी खेली।

इसके बाद जवाब में आयी न्यूजीलैंड की टीम की शुरूआत कुछ खा/स नहीं रही और सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल 8 गेंद पर 4 रन बनाकर आउ/ट हो गए। हालांकि दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे कॅालिन मुनरो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद पर 64 रन बनाए, लेकिन वे रन आ/उट हो गए। इसके बाद टिम सेफर्ट ने 57 रन और रॅास टेलर ने 24 रनों की पारी खेली।

हालांकि मैच के 19वें ओवर में जब न्यूजीलैंड की टीम जीत के मुहाने पर पहुंच चुकी थी और जीत के लिए केवल चार रन चाहिए थे तो उसी दौरान न्यूजीलैंड की टीम के 4 विकेट आखिरी ओवर में गि/र गए और मैच टाई हो गया। मैच के टाई होने के बाद हुए जब सुपरओवर खेला गया तो उस समय न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 रन बनाए। इसके बाद टीम इंडिया ने 16 रन बनाकर शानदार जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ सीरीज में टीम इंडिया 4-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। बता दें, सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया ने सुपरओवर में न्यूजीलैंड को हराया था। ऐसे में अब टीम इंडिया ने लगातार दूसरी मैच में सुपरओवर में जीत हासिल की।