Placeholder canvas

अगर कंप्यूटर की तरह अपने मोबाइल में भी चाहते है रिसयाकल बिन, तो अपनाये ये आसान ट्रिक

अगर आपका काम का डेटा कंप्यूटर में आपसे गलती से डिलीट हो जाता है, तो उसे आप रिसायकल बिन में जाकर आसानी से रिस्टोर कर लेते है, लेकिन अगर आपकें फोन में आपसे अगर कुछ गलती से डिलीट हो जाए, तो वह आप रिकवर नहीं कर पाते है और आप सोचने लग जाते है, कि काश मोबाइल में भी कंप्यूटर की तरह रिसयाकल बिन होता.

आज हम आपकों इसी के बारे में बताने जा रहे है, कि कैसे आप अपने स्मार्टफोन में कंप्यूटर की तरह ही रिसायकल बिन बना सकते है.

आपकों स्मार्ट फोन में रिसयाकल बिन बनाने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में Dumpster और ES File Explorer में से कोई एक ऐप डाउनलोड करना होगा.

हम Dumpster की बात करते है. जब आप इसे डाउनलोड कर लेंगे, तो सबसे पहले यह आपका वेलकम करेगा. यह करते ही आपके फोन में रिसयाकल बिन बनकर तैयार हो जाता है और अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते है.

अब आप इसे जब ओपन करेंगे तो कुछ भी दिखाई नहीं देगा, क्योंकि आपने अभी कुछ भी डिलीट नहीं किया है, लेकिन अगर आप कोई फोटो या वीडयो डिलीट करने के बाद फिर से इस ऐप को देखेंगे, तो जरुर आपकों इसमें अपनी डिलीट की हुई फाइल स्टोर की हुई मिलेगी और अगर आप चाहेंगे, तो इन डिलीट फाइलों को इस एप की मदद से वापस अपने मोबाइल के उसी फोल्डर में रिस्टोर भी कर सकते है.

आप चाहे तो इस ऐप में पासवर्ड भी सेट कर सकते है, ताकि डिलीट की हुई फाइलें आपके अलावा कोई और ना देख सके.