Placeholder canvas

अब आप बिना स्मार्टफ़ोन को हाथ लगाये कर सकते है कॉल और मैसेज

जब से स्मार्टफ़ोन का दौर चला है तब से लोगो की जिन्दगी को स्मार्टफ़ोन ने काफी आसान किया है. आज हम आपको अपने इस खास लेख में एक ऐसे सिस्टम के बारे में बताएंगे, जो आपकी एक आवाज पर कॉल और मैसेज करेगा.

इतना ही नहीं आपके लिए कैलेंडर, जीमेल, सर्च, फोटो को भी यह हैंडल करेगा लेकिन यह कोई इंसान नहीं है यह वर्चुअल असिस्टेंट है. जिसे गूगल असिस्टेंट के नाम से जाना जाता है.

यह आपके सभी सवालों का जवाब देगा. आपकी आवाज पर कॉल और मैसेज करेगा इसके लिए आप अपने फोन की होम बटन को कुछ सेकंड तक दबाएं रखिए उसके बाद गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाएगा.

अब Ok Google कहने के बाद यह आपके लिए कॉल कर सकता हैं. जैसे, कि आपको अपने बॉस को कॉल करना है. उनके नंबर को सेव किये गये नाम के साथ कॉल बॉस कहेंगे. तो यह आपके बॉस का नंबर सर्च करके आपके बॉस को कॉल लगा देगा. अगर आप अपने गूगल असिस्टेंट से मैसेज करना चाहते हैं, तो वह भी उतना ही आसान है. जितना कॉल करना है.

इसमें मैसेज करने के लिए आपको फोन का होम बटन कुछ सेकंड के लिए दबाये रखना होगा उसके बाद कांटेक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों में से किसी का भी नाम लेना होगा. जैसे अगर आपको अपनी मां को मैसेज भेजना है, तो मां के नंबर को सेव किए गए मम्मी के साथ कहना होगा SMS मम्मी.

इसके बाद आपको अपना मैसेज बोलकर टाइप करके सेंड करना होगा और ऐसे ही आप गूगल असिस्टेंट का यूज अपने बाकी एप में इस्तेमाल कर सकते हैं.