Placeholder canvas

Truecaller को पेड़ सर्विस बनाने जा रही है कंपनी, पढ़े पूरी खबर

अगर आप भी Truecaller का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपकी जेब ढीली होने वाली है. पॉपुलर कॉलर id Truecaller अपनी सेवाओं की शर्तों में बदलाव करने जा रही है. जो यूजर Truecaller का इस्तेमाल कर रहे हैं उनमें से कुछ को इनदिनों एक नोटिफिकेशन आ रहा है.

इसमें बताया जा रहा है, कि उनके पास अब सीमित कॉलर आइडेंटिफिकेशन रह गए हैं. स्वीडन की कंपनी ने इसके लिए अपने सपोर्ट पेज पर कारण बताए हैं.

कंपनी ने कहा है, कि वह अपने यूजर्स को सब्सक्रिप्शन बेस्ट मॉडल पर ले जा रही है. सपोर्ट पेज पर लिखा गया है, जैसे कि ट्रूकॉलर आपके कम्युनिकेशन को जितना संभव हो उतना आसान और सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. हमें कुछ संसाधनों की जरूरत हो रही है, कि ताकि हम अपने यूजर्स को सेवाएं देते रहें. हम अपने यूजर्स को जो हमारी सेवाओं से फायदा ले रहे हैं उन्हें कहना चाहते हैं, कि अपने एप को प्रो सब्स्क्रिप्शन और अपडेट कर ले.

कंपनी ने अपनी योजना विस्तार से बताते हुए कहा, इस सब्सक्रिप्शन में आपको बिना विज्ञापन के सेवाएं मिलती है और आप जिन दोस्तों के नाम से इसमें ढूंढते हैं उन्हें कॉन्ट्रैक्ट रिक्वेस्ट भी भेज सकते हैं. हमारी कोशिश है, कि Truecaller को बढ़िया बनाया जाए और इसे लंबे समय के लिए तैयार किया जाए. अब हम इस ऐप को भी और भी पावरफुल और आगे की बातें जानने वाला बनाना चाहते हैं