Placeholder canvas

WhatsApp से अब पैसे भेजना हुआ आसान, ऐसे उठाये सुविधा का लाभ

मैसेजिंग ऐप WhatsApp में समय-समय पर कई तरह के चेंज किये जाते है और नये फीचर एड किये जाते है. एक बार फिर WhatsApp के एंड्रयाड बीटा एप में कंपनी ने रिक्वेस्ट मनी फीचर दिया है. जो पेमेंट को और भी आसान कर देगा. अब आपको पैसे ट्रांसफर करने के लिए अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब आपका यह काम भी WhatsApp की मदद से हो जाएगा.

WhatsApp पेमेंट फ्यूचर में एंड्रॉयड बीटा वर्जन ऐप में रिक्वेस्ट मनी फीचर जोड़ा गया है. ध्यान रखने वाली बात यह है, कि इस तरह के फीचर हर यूपीआई आधारित पेमेंट ऐप में होता है. जैसे Google तेज, फोन पे, पेटीएम.

इसकी मदद से यूजर QR कोड स्कैन कर अपना यूपीआई ID डाल सकता है और पेमेंट की मांग कर सकता है. इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि इसमें दूसरे व्यक्ति को WhatsApp का यूजर होने की भी जरुरत नहीं है. जिससे पैसे लेने हैं उसका यूपीआई ID किसी अन्य एप का भी हो सकता है.

आपको बता दें, कि अभी यह सिर्फ Android WhatsApp ट्विटर यूजर्स के लिए आया है. इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सेटिंग से मैंने पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां पर एक ऑप्शन आएगा जिसमें यूपीआई ID या फिर स्कैन क्यूआर कोड स्कैन करने का ऑप्शन है. WhatsApp यूपीआई पेमेंट के जरिए पैसे लेने और पैसे देने का भी ऑप्शन देता है.

एक बार रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया गया, तो पैसे इंस्टेंट यूजर के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. WhatsApp इसके बाद पेमेंट रिक्वेस्ट आदि सब कुछ देगा.

 ध्यान रहे कि यह फीचर अभी सभी WhatsApp यूजर्स के लिए नहीं आया है. यह सिर्फ बीता यूजर्स के लिए आया है.