Placeholder canvas

डोनाल्ड ट्रंप लेने वाले है ऐसा फैसला, जिसे अमेरिका में रह रहे हजारों भारतीयों होंगे परेशान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वीजा नियमों को और सख्त करने की तैयारी में है. उनके निशाने पर एच-1बी वीजा धारक ही है.

एच-1बी वीजा धारक की पत्नी या पति को अमेरिका में कानूनी तौर पर काम करने का अधिकार प्राप्त है, लेकिन अब ट्रंप सरकार इस सुविधा को खत्म करने पर विचार कर रही है. शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने अमेरिकी कांग्रेस को इसकी जानकारी दी है.

इससे हजारों भारतीयों के प्रभावित होने की आशंका है. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के शासनकाल में प्रवासी कामगारों के लिए विशेष तौर पर यह सुविधा लाई गई थी. इसके तहत एच1बी वीजा धारकों की पत्नी या पति को एच-4 वीजा मुहैया कराया जाता है ताकि वह भी अमेरिका में वैध तरीके से काम कर सके. इस व्यवस्था के खत्म होने से 70000 से ज्यादा एच-4 धारकों के प्रभावित होने की आशंका है.

आपकों बता दे, कि भारत के हाई-स्किल्ड पेशेवरों के एच-1बी वीजा बहुत लोकप्रिय है. ऐसे लोग अपने परिवार को भी साथ ले जाते हैं. जिनके लिए अमेरिकी सरकार एच-4 वीजा मुहैया कराती है. ओबामा सरकार ने वर्ष 2015 में विशेष आदेश के तहत यह सुविधा लाई थी.

सबसे ज्यादा भारतीय-अमेरिकी के प्रभावित होने की आशंका एच-4 वीजा प्रावधान से है. इसका सबसे ज्यादा लाभ भारतीय पेशेवर ही उठाते हैं.

आंकड़ों की माने तो एक लाख से ज्यादा प्रवासी इसका लाभ उठाते हैं. अमेरिकी सिटीजनशिप एंड इमीग्रेशन सर्विसेज के निर्देशक फ्रांसिस सिसन ने इस बाबत सीनेटर चक ग्रैसली को पत्र लिखा है. उन्होंने लिखा, हमारी योजना में एच-4 वीजा पर निर्भर पति या पत्नी को इस श्रेणी से बाहर निकालने के लिए नियमों में विनियमन प्रावधानों में बदलाव करना भी शामिल है. इसके तहत उन्हें अमेरिका में काम करने की सुविधा प्राप्त होती है. इसके लिए वर्ष 2015 के नियमों में बदलाव करने होंगे.