Placeholder canvas

रूस और अमेरिका के रिश्तों में डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया मरहम

रूस और अमेरिका के बीच चल रहे व्यापारी युद्ध में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मरहम लगाने का काम किया है. ट्रंप ने रूस पर लगाए जाने वाले अतिरिक्त प्रतिबंध को रोकने का फैसला लिया है.

सोमवार को अमेरिकी राजदूत ने इस बात का खुलासा किया है कि अमेरिका की तरफ से उठाए गए इस कदम से जाहिर है, कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव में कमी आएगी.

दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को लेकर रूस ने अमेरिका को सावधान करते हुए अमेरिका की तरफ से लगाए जाने वाले नए प्रतिबंधों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि रूस भी अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है.

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने कहा कि रूस के खिलाफ लगाए जाने वाले नए प्रतिबंधों के जरिए उन कंपनियों को निशाना बनाया जाएगा.

जिन्होंने सीरियल को रासायनिक हथियार उपलब्ध कराए थे. अमेरिकी राजदूत ने कहा है, कि दुनिया जल्दी ही रूस पर नए प्रतिबंध देवी देखेगी. क्रेमलिन नेअमेरिकी राजदूत के इसी बयान का जवाब दिया है.

आपको बता दें कि हेली ने ‘सीबीएस’ न्यूज़ के ‘फेस द नेशन’ कार्यक्रम में इंटरव्यू के दौरान कहा था, कि कोष विभाग नये प्रतिबंधों की घोषणा करेगा और रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर अमेरिकी की ओर से संदेश भेजा गया है. आप देखोगे कि रुसी प्रतिबंधों में कमी आएगी. सेकेट्री एमनुचिन सोमवार को इसकी घोषणा करेंगे.

लेकिन ट्रंप ने इस फैसले पर रोक लगा दिया उनके मुताबिक वह प्रतिबंधों को लेकर परेशान है, क्योंकि वह अभी तक ऐसा करने के लिए सहज महसूस नहीं कर रहे हैं. इस योजना से जुड़े लोगों ने इसकी जानकारी दी है प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि आर्थिक प्रतिबंध पर रूस के खिलाफ अन्य उपाय के साथ गंभीर विचार किया गया, लेकिन ट्रंप फैसले पर रोक लगा दी है.