Placeholder canvas

अब UAE पहुंचा कोरोना वाय’रस, पहला मरीज आया सामने

कोरोना वाय/रस चीन में म/हामा/री का शक्ल ले चुका है। कहा जा रहा है कोरोना वाय/रस अब तक कुल 19 देशों में फैल चुका है और अब इसकी पहली वैक्सीन का इंतजार पूरी दुनिया को है। बताया जा रहा है चीन में अब तक इससे करीब छह हजार से ज्यादा मरी/ज इसकी चपे/ट में आ चुके हैं। इसके अलावा सरकारी आंकड़े के मुताबिक, इसमें से करीब 1239 मरी/जों की हालत गं/भीर है।

फिलहाल चीन के अलावा दूसरे देश इससे ब/चने के उपाय शुरू कर दिए हैं। इसके तहत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर थर्मल स्‍कैनर लगाए गए हैं। बताया जाता है कि थर्मल स्कैनर की मदद से जो इमेज उभरकर सामने आती है। उससे शरीर का तापमान और शरीर के अलग अलग रंग के साथ आस-पास की चीजों के तापमान को दर्शाती है। थर्मल स्कैनर पर मौजूद रंगों के अलावा कुछ स्‍कैनर में शरीर का तापमान भी दर्ज होता है।

11 1580291749 618x347

इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात में करोना वायर/स का पहला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है पी/ड़ित व्यक्ति का परिवार चीन के वोहान का है। सरकारी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने कोरोना वायर/स के मामले की घोषणा की है। पीड़िता का परिवार चीन के वोहान शहर का रहने वाला है। सरकारी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम ने बताया कि यूएई में जो शख्स कोरोना वाय/रस से पी/ड़ित है। उसकी हालत फिलहाल स्थिर है और उसे चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

आखिर क्या है कोरोना वायरस- आपको बता दें कोरोना वायरस, स्वाइ/न फ्लू की तरह है। इसके संक्र/मण के दौरा/न मरीज को नाक बहना, बुखार, जुकाम, सांस लेने में सम/स्या, गले में खराश जैसी सम/स्या पैदा होती है। शुरुआत में यह वाय/रस चीन के वोहान शहर से फैला। इसके बाद इसके पी/ड़ित थाईलैंड, सिंगापुर और जापान में देखने को मिले। हाल ही में इंग्लैंड का एक परिवार भी इसकी च/पेट में आ चुका है।

कहा जाता है कि पालतू जा/नवर कोरोना वायरस से संक्र/मित हो सकते हैं। इसमें बिल्लियों और कु/त्तों से संक्र/मित होने ख/तरा ज्यादा रहते हैं। ऐसे में अगर कोरोना वाय/रस जैसे लाइ/लाज बीमा/री से बचने की बात किया जाए तो इसके लिए फिलहाल सिर्फ सावधा/नी बरतना ही एकमात्र रास्ता है। आपको साव/धानी रखते हुए अपने हाथ को साबुन, पानी या अल्कोहल युक्त हैंड से जरूर साफ करें। इसके अलावा अपनी नाक और मुंह को ढककर ही छी/कना चाहिए। वहीं अगर कोई शख्स सर्दी या फिर जुकाम से पीड़ित हो तो उससे थोड़ी दूरी बनाए रखें। खास तौर पर चीन से सफर कर लौट रहे लोगों से दूर हैं। जिन देशों में यह बीमा/री का प्र/कोप है वहां पर यात्रा करने से बचें।