Placeholder canvas

उपग्रहीय सुचना से मिले संकेत भारत के साथ इन देशों में गहरा सकता है पानी का संकट

जल ही जीवन है यह बात तो सभी लोग जानते है. इसी बीच पानी के संकट को लेकर ही एक बहुत बड़ी खबर आ रही है.

दरअसल, उपग्रहीय सूचना संकेतों से चेतावनी मिली है कि स्पेन, मोरक्को और इराक समेत भारत में जलाशयों के सूखने से आगे पानी का संकट गहरा सकता है.

मध्य प्रदेश स्थित इंदिरा सागर बांध और गुजरात के सरदार सरोवर जलाशय के जलस्तर में कमी आई है जिसकी वजह से बरसात में कमी बताई जा रही है. इन जलाशयों से लाखों लोगों को पानी पीने को मिलता है.

अंग्रेजी अखबार गार्जियन की गुरुवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उपग्रह से प्राप्त संकेतों के आधार पर पूर्वानुमान जाहिर करने वालों के अनुसार जलाशयों के सिकुड़ने से आगे पानी का संकट बढ़ सकता है.

वर्ल्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट के मुताबिक जल की बढ़ती मांग, कुप्रबंधन और जलवायु परिवर्तन के कारण विश्व के कई देश जल के संकट से जूझ रहे हैं.

अमेरिका स्थित पर्यावरण संगठन, डेल्टारेस,  डच सरकार व अन्य साझेदार मिलकर जल  संबंधी पूर्व चेतावनी पर काम कर रहा है. जिसका मकसद जल के प्रति लोगो को जागरूक करना है.

गौरतलब है कि इंदिरा सागर और सरदार सरोवर बांध जलाशय में पानी नर्मदा नदी से मिलता है. पिछले साल बारिश कम होने से इंदिरा सागर और सरदार सरोवर के जल स्तर औसत मौसमी जल स्तर से कम रहा है. यह अब तक का तीसरा सबसे निचला जल स्तर है.

जल के बचाव को लेकर अब सभी देशों के नागरिकों को सोचने की जरुरत है. भविष्य में जल की कमी ना आये इसलिए उपग्रहीय सूचना संकेतों की इस चेतावनी को गंभीरता से लेने की जरुरत है.