Placeholder canvas

अब 14 अप्रैल तक बंद रहेगी इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट, DGCA ने की घोषणा

New Delhi: कोरोना वायरस के प्रकोप देखते हुए पहले सरकार ने कहा था कि सभी इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट 29 मार्च तक बंद रहेगी। वहीं एक नई खबर आ रही हैं कि सभी इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट 29 मार्च तक नहीं बल्कि 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी। एविएशन रेगुलेटर DGCA ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की। उन्होंने नोवल कोरोनवायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान इसकी घोषणा की।

एविएशन रेगुलेटर DGCA ने 19 मार्च को घोषणा की थी कि 23 मार्च को सुबह 1.30 बजे से लोकर 29 मार्च को सुबह 5.30 बजे तक कोई भी इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट का संचालन नहीं होगा। DGCA ने कहा कि “कोटेड अबाउव विषय पर जारी किए गए 19 मार्च के सर्कुलर II के कंट्रोल में यह निर्णय लिया गया है कि सभी निर्धारित इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट सेवाओं के चालू होने की तारीख को और बढ़ा दिया गया है। अब इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट 14 अप्रैल, 2020 तक बंद रहेंगी। हालांकि, ये बैन इंटरनेशनल ऑल-कार्गो संचालन और फ्लाइट पर लागू नहीं होगा, जो स्पेशली DGCA से अप्रुव्ड हैं।”

Background 8 1

बता दें कि भारत सरकार ने 24 मार्च की आधी रात से ही घरेलू पैसेंजर फ्लाइट संचालन को बैन कर दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 649 कोरोनावायरस पॉजिटिव केस समाने आए हैं और अब तक इसके कारण कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की आधी रात से 21 दिनों के लिए देश भर में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी।

यह मानते हुए कि ये लॉकडाउन कोरोनावायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए आवश्यक है। वहीं अगर ग्लोबल लेवल पर बात करें तो 6 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायर’स के संक्र’मित हो गए है। वहीं कोरोना से म’रने वालों की संख्या 19 हजार से ज्यादा है। फिलहाल दुनिया के ज्यातार देश इस वायरस से रोकथाम के लिए लगातार कदम उठा रही है। इसी कड़ी में भारत में भी 21 दिनों के लिए लॅाकडाउन का ऐलान किया गया है।