Placeholder canvas

कोरोना वाय’रस से दह’शत में दुनिया, UAE में पांचवा के’स आया सामने, भारत ने उठाए ये कदम

चीन के वुहान शहर से फैला जा’नलेवा कोरोना वाय’रस पूरे देश में अपना पांव पसार रहा है। यह वाय’रस चीन के बाहर थाईलैंड, सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, मकाऊ, ताईवान, मलेशिया, वियतनाम, कनाडा, इटली, इंग्लैंड, रूस, कंबोडिया, फिनलैंड, भारत, नेपाल, श्रीलंका, फिलीपींस, स्पेन और स्वीडन में भी कोरोना वा’यरस फै’ल चुका है।

इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां पर अब तक कोरोना वाय’रस से 5 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसको लेकर हेल्थ सेंटर्स एंड क्लीनिक्स के असिस्टेंट अंडरसेक्रेटरी हुसैन अल रेंड ने शनिवार को गल्फ न्यूज को जानकारी देते हुए बताया कि पांचवां मरी’ज चीनी नागरिक है और वह चीन के वुहान से संयुक्त अरब अमीरात आया था। फिलहाल पीड़ि’त का इला’ज किया जा रहा और स्थिति पूरी तरह से स्थिर बनी हुई है।

images 1

स्वा’स्थ्य एवं रोक’थाम मंत्रालय ने बताया कि उसे अभी फिलहाल निग’रानी में रखा गया है। बता दें इसके पहले कोरोना वाय’रस से पी’ड़ित एक ही परिवार के 4 लोग पाए गए थे जिन्हें यूएई में इलाज किया जा रहा हैं।वहीं भारत ने भी कोरोना वाय’रस से ब’चने के लिए बड़ा कदम उठाया है। दरअसल अब भारत ने एह’तियात के तौर पर चीन में रहने वाले विदेशियों और चीनी नागरिकों के लिए ई-वीजा सुविधा को निलं’बित कर दिया है। इसके अलावा दूसरी तरफ भारत चीन के वुहान में कोरोना वाय’रस के चलते वहां पर फं’से भारतीयों को वापस लाने की मुहि’म चलाई हुई है। इसी क’ड़ी में आज एयर इंडिया की दूसरी फ्ला’इट चीन के वुहान से दिल्ली पहुंची।

मीडिया रिपो’र्ट के मुताबिक यह फ्लाइट चीन के वुहान से 3:10 तड़के सुबह रवाना हुई, जो सुबह 9:40 पर दिल्ली पहुच गई। खास बात यह रही इस फ्ला’इट में 323 भारतीय नागरिक के अलावा सात मालदीव के नागरिक भी थे, जिन्हें विमान से वापस लाया गया। मालदीव के नागरिकों को वहां से भारत लाए जाने पर मालदीव ने भी आभा’र जताया है।जानें क्या है कोरोनो वा/यरस- बता दें, कोरोना वायर/स एक तरह का संक्र/मित वाय/रस है। कहा जाता है कि ये वाय/रस जानवरों को संक्र/मित करता है। इसका सबसे पहला मामला चीन के वुहान में आया था और इसके बाद यह वाय/रस चीन के अलग अलग हिस्सों में फै/लता चला गया और अब अन्य देशों में भी फैल रहा है।

बरतें ये सावधा’नियां – अगर कोरोनो वायरस से बचने के उपाय को जाना जाए तो इस बीमा’री का अब तक कोई इलाज नहीं मिल सका है। फिलहाल सिर्फ सावधा/नी बरतना ही एकमात्र रास्ता है। आपको साव/धानी रखते हुए अपने हाथ को साबुन, पानी या अ’ल्को’ह’ल युक्त हैंड से जरूर साफ करें। इसके अलावा अपनी नाक और मुंह को ढककर ही छी/कना चाहिए। वहीं अगर कोई शख्स सर्दी या फिर जुकाम से पीड़ित हो तो उससे थोड़ी दूरी बनाए रखें। खास तौर पर चीन से सफर कर लौट रहे लोगों से दूर रहे। जिन देशों में यह बीमा/री का प्र/कोप है वहां पर यात्रा करने से बचें।