Placeholder canvas

मोदी इंडोनेशिया ने मलेशिया पहुंचे, कई मुद्दों पर होगी बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के और देशों से अच्छे संबंध करने के लिए दुसरे देशों की यात्रा करते रहते है. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल में कई देशों को भारत का अच्छा मीटर भी बना दिया है.

इसी बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया यात्रा समाप्त करने के बाद मलेशिया के लिए रवाना हो गए हैं. प्रधानमंत्री ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो के साथ दोनों समुद्री पड़ोसी देशों के राजनीतिक आर्थिक और राजनीतिक हितों को और मजबूत करने पर चर्चा की. मोदी ने राष्ट्रपति विदेशों के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में ट्वीट किया.

उन्होंने लिखा मैं राष्ट्रपति विदोदो और इंडोनेशिया के अद्भुत लोगों को बेहतरीन मेजबानी के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. इस दौरे से हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और मजबूत हुए हैं. सिंगापुर जाने से पहले मोदी कुवाल्लामपुर रुकेंगे. जहां वह अपने मलेशियाई समकक्ष महातिर मोहम्मद से मुलाकात करेंगे.

मलेशिया में साल 1957 से राज कर रहे बारिसन नेशनल बैंक गठबंधन (बीएन) को शिकस्त देने देते हुए 92 वर्षीय महातिर ने 10 मई को प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला था. मोदी और महातिर व्यापार तथा निवेश सहित कई क्षेत्रों में दिपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर बातचीत करने की संभावना है.