Placeholder canvas

कोरोना वाय’रस से ल’ड़ने के लिए भारत के पास आया पा’किस्तान,कहा- महा’मारी के खि’लाफ साथ मिलकर ल’ड़ेगे

New Delhi: इस समय कोरोना वाय’रस पूरी दुनिया के लिए एक ऐसा ख’तरा बन चुका है जिसके खिलाफ पूरी दुनिया एक साथ लड़ रही है। दुनियाभर में कोरोना वाय’रस की वजह अब तक 5000 से ज्यादा लोगों ने अपनी जा’न से हाथ धो दिए है। वर्ल्ड है’ल्थ ओर्गनाइजेशन ने इसे पहले से ही एक बहुत बड़ी महा’मारी घो’षित कर दिया है।

वहीं पाकि’स्तान अपने पड़ोसी देश भारत का साथ इस महा’मारी से ल’ड़ना चाहता है। दरअसल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी सार्क देशों को इस वा’यरस के खिलाफ एक’जुट होकर ल’ड़ाई ल’ड़ने को कहा था। इसके बाद कई देशों ने पीएम मोदी के मुहिम का समर्थन किया। वहीं श्रीलंका, भूटान और मालदीव के राष्ट्रप्रमुखों की तरफ से प्रतिक्रिया भी आयी। इसके अलावा पा’किस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।

1 69

खबरों की माने तो पा’किस्तान के फॉर्रन ऑफिस की प्रवक्ता आयशा फारुकी ने हाल ही में हुए एक प्रेस कॉफ्रेंस में कोरोना के खि’लाफ भारत के साथ काम करने की बात कही है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना को लेकर जब आशया से पूछा गया कि क्या वो इस महा’मा’री से ल’ड़ने के लिए अपने पड़ोसी देश भा’रत के साथ काम कर सकती है। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा-“पाकि’स्तान सरकार बेहद करी’ब से मौजूदा परिस्थिती को देख रहा है, सरकार पाकि’स्तान के लोगों के लिए सभी जरूरी काम करेगी और पाकि’स्तान अपने पड़ोसी देशों की हर तरह से मदद करने के लिए है।”

इतना ही नहीं आयशा ने ये भी बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों की हर तरह से मदद की जा रही है। उनके ख्याल में दुनिया के सभी देशों को लिए इस वाय’रस को रोकना ही उनकी सबसे पहली प्रायोरटी होनी चाहिए। इसके अलावा आयशा फारुकी ने ट्वीट कर कहा कि, हमने पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री को सार्क देशों के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए बात करने को लेकर कहा है। इस पर वैश्विक और क्षेत्रीय सहयोग की ज़रूरत है। बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायर’स के 20 मामले सामने आए है, और भारत में कोरोना वाय’रस के 73 केस सामने आए है।