Placeholder canvas

2024 में रूस के राष्ट्रपति पद से हट जायेंगे व्लादिमीर पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन वर्ष 2024 में राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने के बाद अपने पद से हट जाएंगे. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को सेंट पीटर्सबर्ग में एक पत्रकार से बात करते हुए कहा, कि वह 2024 में राष्ट्रपति पद छोड़ देंगे.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा वह देश के संविधान का सम्मान करते हैं और रूस का संविधान किसी भी राष्ट्रपति को लगातार 2 कार्यकाल से ज्यादा पद पर बने रहने की अनुमति नहीं देता है, इसलिए मैं 2024 के बाद अपना पद छोड़ दूंगा.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आगे कहा, मैंने रूस के संविधान का हमेशा सख्ती से पालन किया है.संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति लगातार दो कार्यकाल से अधिक राष्ट्रपति के पद पर नहीं रह सकता है. मैं भी इस नियम का पालन करूंगा.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का पद छोड़ने का arth बिलकुल यह नहीं है कि वह सत्ता से दूर चले जायेंगे. वर्ष 2008 में राष्ट्रपति भी पुतिन ने राष्ट्रपति के लगातार दो कार्यकाल पूरा करने के बाद इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वह वर्ष 2012 में एक बार फिर से रूस के राष्ट्रपति राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे

गौरतलब है, कि पुतिन मार्च में ही चौथी बार रूस के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं. वह रूस के इतिहास के तानाशाह जोसेफ स्टालिन के बाद सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रहने वाले नेता बन गए हैं.