Placeholder canvas

दो दशक बाद सद्दाम हुसैन का शव हुआ कब्र से गायब, जाने पूरा मामला

इराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन का शव उनकी कब्र से गायब है. दफन होने के बाद करीब दो दशक बाद उनके शव से जुड़ी ऐसी खबर सामने आई है.

उनसे जुड़ी खबर ने सबको हैरान कर दिया है. सद्दाम हुसैन का शव 30 दिसंबर 2006 को दफनाया गया था. अब कब्र से शव गायब होने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे है.

सद्दाम हुसैन के शव को उनके पैतृक गांव अल-अवजा में दफनाया गया था. सद्दाम की कब्र जहां थी. वहां आप केवल टूटे-फूटे कंक्रीट और कांटेदार तार ही बचे हैं.

उस वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने निजी तौर पर सद्दाम के सब को अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर के जरिए बगदाद से तिकरित उत्तरी शहर के नजदीक अल-अवजा भिजवाया था.

आपको बता दें, कि लोगों के लिए सद्दाम की कब्र वाला स्थान एक तीर्थ स्थल की तरह है. उनके जन्मदिन 28 अप्रैल के रोज हर साल यहां उनके समर्थक और स्थानीय स्कूली बच्चे आते हैं. हालांकि, अब यहां आने के लिए खास अनुमति लेनी पड़ती है.

सद्दाम के करीबियों ने बताया, ‘2003 से अमेरिकी नेतृत्व में हमले के बाद से शेख समुदायों के लोगो को काफी परेशान किया गया, क्योंकि वह सद्दाम के काफी नजदीकी थे.

वैसे दूसरी तरफ सुरक्षा प्रमुख का कहना है, कि सद्दाम का शव अभी भी वही है. जबकि एक लड़ाके का अनुमान है, कि सद्दाम की बेटी हाला जो अब निर्वासित है. एक निजी विमान से इराक आई थी और अपने पिता के शव को लेकर जार्डन चली गई थी.