Placeholder canvas

इस आइलैंड में लटकी है हजारों डरावनी डॉल्स, इस आइलैंड में कभी ना जाये अपनी छुट्टियाँ बिताने

हम अपनी छुट्टियों को बिताने और इंजॉय करने के लिए कोई आइलैंड चुनते है, क्योंकि आइलैंड्स को वेकेशन एंजॉय करने का बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है.

भीड़-भाड़ से दूर ऐसी जगह पर एक्सप्लोर करने के लिए बहुत कुछ होता है. इतना ही नहीं आजकल फिल्मों की शूटिंग भी इन जगह पर होने लगी है. जिससे आइलैंड वेकेशन का क्रेज लोगो पर बढ़ता जा रहा है.

आज हम आपकों अपने इस खास लेख में एक ऐसे आइलैंड के बारे में बताने वाले है जो काफी डरावना है.

दरअसल, यह आइलैंड इसलिए डरावना है, क्योंकि इस आइलैंड में रहस्मयी तरीके से हजारों डरावनी डॉल्स लटकी हुई है.

आपकों बता दे, कि यह डरावना आइलैंड मैक्सिकों सिटी से करीब 17 मिल दूर है और इसका नाम “ला लासला डे ला मुनेकास” है.

इस आइलैंड को 1990 के बाद से डॉल्स आइलैंड भी कहा जाता है, क्योंकि 1990 में पहली बार इस आइलैंड पर हजारों की संख्या में डरावनी डॉल्स पेड़ पर लटकी देखी गई थी. इस आइलैंड को तैरता हुआ बगीचा भी कहा जाता है. हम आपकों यही सलाह देंगे, कि अपने बच्चों के साथ इस आइलैंड में अपनी छुट्टियाँ बिताने ना जाये, क्योंकि आपकें बच्चे इस आइलैंड में डर सकते है.