Placeholder canvas

UAE के स्वा’स्थ्य मंत्रालय ने की घोषणा, कोरोना वाय’रस से ठीक हुए कुल 5 व्यक्ति

कोरोना वाय’रस दुनिया के कई देशों में फै’ल चुका है। इसकी वजह से अब तक दुनिया के लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। हालांकि इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात से एक अच्छी खबर सामने आयी। दरअसल बीते सोमवार को यूएई के स्वा’स्थ्य और रोक’थाम मंत्रालय ने घोषणा की है कि कोरोना वाय’रस से पी’ड़ित पांच और म’रीज पूरी तरह से स्व’स्थ हो चुके हैं।

यूएई के स्वा’स्थ्य और रोक’थाम मंत्रालय बताया है कि कोरोना वाय’रस से पूरी तरह से स्वस्थ होने वाले लोगों में दो अमीराती, दो इथियोपियाई और एक थाई नागरिक है। कोरोना वायर’स से पीड़ि’तों का ठीक होना यूएई की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली की ताकत को दिखलाता है। मंत्रायल की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है कि संक्र’मित होने वाले व्यक्तियों की चिकित्सा सुविधा बेहद ही उच्चतम स्वा’स्थ्य मानकों के अनुसार की जा रही है। इसके अलावा कोरोना वाय’रस से पीड़ित मरी’जों को चौबीसों घंटे विशेष चिकि’त्सा टीमों की निग’रानी में रखा जाता है। सभी सुविधाएं विश्व स्वा’स्थ्य संगठन के मानकों के अनुरूप की जा रही है।

1 10

आपको बता दें, विदेशो में नौकरी करने वाले लोग जो छुट्टियां मनाने और कोरोना वायरस से बच’ने के लिए अपने देश वापस आए थे, अब सरकार ने उनके लिए भी कुछ नियम को अनिवार्य किया है। खाड़ी देश के काई लोगों ने CMO से कोरोना वाय’रस फ्री सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कहा है। कुवैत, बहरीन और UAE में नौकरी करने वाले जो छुट्टियां मनाने के लिए भारत आए थे, उन्हें अब वापस जाने के लिए कोरोना वायर’स फ्री सर्टिफिकेट लेना होगा।

ऐसे कई लोग हैं जो विदेश में नौकरी या फिर बिजनेस सेट करके अपने पूरे परिवार के साथ वहीं बस गए है, हालांकि वो लोग भारत में आते रहते हैं, लेकिन अब ऐसे कई देश हैं जिन्होंने कोरोना से बचने के लिए दूसरे देशों से आने-जाने वाले लोगों से कोरोना वा’यरस फ्री सर्टिफीकेट मांग रहे हैं। बता दें कि ये नियम खाड़ी देशों ने अपने यहां आने वाले के लिए लोगों अनिवार्य कर दिया है। CMO से कोरोना वाय’रस फ्री सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही देश में एंट्री लेने की इजाजत मिलेगी।