Placeholder canvas

UAE में तापमान गिर’कर हुआ 2 °C, ते’ज ह’वा के साथ हल्की बा’रिश का अनुमान

संयुक्त अरब अमीरात के कुछ हिस्सों में आज बारि/श के साथ धू/ल भरी ह/वा चलने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसको लेकर यूएई के राष्ट्रीय मौसम विभाग ने अ/ल/र्ट जारी करते हुए कहा कि मौ/सम के पूर्वानुमान के मुताबिक आज पूर्व और उत्तर की तरफ हल्के बा/दल छा/ए रहेंगे। इसकी वजह से कुछ तटीय क्षेत्रों में बा/रिश होने की भी संभावना है। ऐसे में माना जा रहा है इसकी वजह से देश के कई हिस्सों में तापमान में गि/राव/ट देखने को मिल सकती है।

एनसीएम के मुताबिक, आज यूएई के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। वहीं न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गि/रने की संभा/वना है। इसके अलावा एनसीएम की तरफ से यह भी अनुमान लगाया गया है कि कुछ क्षेत्रों में तेज आं/धी भी चल सकती है।

गौरतलब है कि अरब की खाड़ी और ओमान सागर में बादलों की ग/ति/विधि मध्यम की उम्मीद है। मालूम हो कि हाल ही में यूएई के अलग-अलग हिस्सों में बर्फ/बारी देखने को मिली थी। इसकी वजह से ज्यादातर हिस्से बर्फ की सफेद चाद/र में लिपट गए थे। शा/रजाह, दुबई और कई शहरों में लोगों ने अपना अनुभव बताते हुए यह कहा कि उन्होंने बर्फबारी के कितने मजे लिए हैं।

वहीं कुछ नागरिकों का ऐसा भी कहना है कि उन्होंने पहली बार ऐसी बर्फबारी देखनी है, जिससे दूर दूर तक पूरा इलाका सफेद-सफेद दिखने लगा है। यह बेहद ही खूबसूरत नजारा है। फिलहाल तापमान कम होने से मौजूदा समय में संयुक्त अरब अमीरात के ज्यादातर हिस्सों में ठंड बढ़ गई है, लेकिन मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले समय में तामपान में थोड़ा सुधार हो सकता है। खैर यह तो आने वाला वक्त बताएगा।