आईपीएल में इस शानदार उपलब्धि को हासिल करने वाले धवन बने दूसरे खिलाड़ी,जानें पहले नंबर पर कौन खिलाड़ी

शनिवार को कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है.

इस मैच में सनराइजर्स ने पहले खेलते हुए 172 रन का स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य के जवाब में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने एक बहुत शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया. शिखर धवन ने इस मैच में 5 चौके लगाये. जिसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपने 450 चौके पूरे कर लिए है. शिखर धवन के अबतक 140 मैचों में 454 चौके हो चुके है.

आपकों बता दे, कि 450 चौके लगाने वाले शिखर धवन दुसरे खिलाड़ी बने है. उनसे ज्यादा चौके आईपीएल में गौतम गंभीर ने ही लगाये हुए है. गौतम गंभीर ने आईपीएल में 491 चौके लगाये हुए है. शिखर धवन ने अपनी टीम सनराइजर्स के लिए 39 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके व एक छक्का लगाया. शिखर धवन इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे है. वह इस आईपीएल में कुल चार अर्धशतक भी बना चुके है.