साउथ अफ्रीका ए के 489 रन के जवाब में भारत के युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका ए की टीम को भारत ए की टीम से दो मैच की अन अधिकारिक टेस्ट सीरीज खेलनी है, इस टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका ए की टीम तीन दिन का अभ्यास मैच इंडिया बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के साथ खेल रही है.

दुसरे दिन के खेल में साउथ अफ्रीका ए टीम ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 473 रन बनाये. जवाब में इंडिया बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन ने दुसरे दिन का खेल समाप्त हो जाने तक अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए है.

इंडिया बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के लिए संजय रामास्वामी ने जहां 87 रन बनाये है. वही ध्रुव शोरे ने भी टीम के लिए 67 रन बनाये है और वह अबतक क्रीज में मौजूद है. इंडिया बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की टीम अभी भी साउथ अफ्रीका ए के लक्ष्य के 272 रन पीछे है.

इस मैच के तीसरे दिन का खेल 1 अगस्त को खेला जायेगा. वही इस अभ्यास मैच के बाद 4 अगस्त से लेकर 13 अगस्त के बीच साउथ ए की टीम इंडिया ए की टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.