Team India ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मैच आज होना है। जहां Team India अपनी जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगा। वहीं श्रीलंका ये मैच जीत कर वाइट वाश से बचना चाहेगा।
बात अगर तीसरे टी20 में Team India के प्लेइंग इलेवन को लेकर करें तो कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में 4 बड़े बदलाव कर सकते हैं। दरअसल Team India पहले ही सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टी20 मैच के बाद पोस्ट प्रजेंटेशन सेरेमनी में कुछ बदलाव के संकेत दे चुके हैं।
आईये जानते हैं श्रीलंका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा Team India के किन प्लेइंग इलेवन के साथ तीसरे टी20 मैच में उतर सकती है।
1. मयंक अग्रवाल
ईशान किशन को कल हुए मैच में हेलमेट में गेंद लगने के कारण जरूरी स्कैन के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था।
रिपोर्ट्स की माने तो ईशान स्वास्थ है पर फिर भी टीम उन्हें आराम दे सकती है। ऐसे में ज्यादा विकल्प न होने के वजह से मयंक को मौका मिलेगा।
2. वैंकटेश अय्यर
Team India पहले ही सीरीज में जीत हासिल कर चुकी है। ऐसे में अभी तक इस सीरीज में बल्लेबाजी का मौका न मिलने वाले खिलाड़ी वेंकटेश को रोहित बतौर सालामी बल्लेबाज उतार सकते है। वेंकटेश का वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा था।
3. श्रेयस अय्यर
श्रीलंका के खिलाफ श्रेयस अद्भुत फॉर्म में चल रहे है। लगातार दो मैचों में उनके नाम दो अर्धशतक हो चुके है। विराट के बदले टीम में मिले मौके का वह भरपूर फायदा उठा रहे है। श्रेयस का नम्बर तीन पर खेलना तय है।
4. संजू सैमसन
श्रीलंका के खिलाफ संजू को पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। पर दूसरे टी20I में मिले मौका का उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। संजू ने श्रेयस के साथ एक अहम साझेदारी कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उनके बल्ले से 39 रन आये। तीसरे मैच में भी संजू अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
5. रोहित शर्मा
युवा खिलाड़ियों को ऊपर मौका देने के लिए टीम के कप्तान एक बार फिर पांचवे नम्बर पर उतर सकते है। भारत के पास इस सीरीज में बल्लेबाजी के काफी कम विकप्ल मौजूद हैं। ऐसे में कप्तान खुद नम्बर 5 में बल्लेबाजी करते नज़र आएंगे।
6. दीपक हुड्डा
इस सीरीज में पदार्पण करने वाले दीपक को अभी तक टी20I में बैटिंग का मौका नहीं मिला। कप्तान एक बार फिर इस आल राउंडर को जगह दे सकते है।
7. रविन्द्र जडेजा
कल हुए मैच में जडेजा ने एक फिनिशर का रोल बखूबी निभाया। उन्होंने केवल 18 गेंदों पर नबाद 45 रन की पारी खेली। इतना ही नहीं इस मैच में उन्होंने एक विकेट भी लिया। बतौर आल राउंडर उनका भी प्लेइंग इलेवन में होना तय है।
8. मोहम्मद सिराज
भुवनेश्वर ने इस सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। पर भारत ये श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में गेंदबाजी में कुछ बदलाव देखें जा सकते हैं। जहां भुवनेश्वर की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है। 2021 में सिराज भारत के विकेट टेकिंग गेंदबाज के रूप में उभरे थे। उनसे अब भी ऐसे गेंदबाजी की उम्मीद होगी।
9. हर्षल पटेल
पटेल ने हमेशा मुश्किल समय में टीम को ब्रेकथ्रू दिलाया है। अभी भी उनकी स्लोवेर डिलीवरी पढ़ने में विपक्षी टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हर्षल को रोहित एक बार फिर मौका दे सकते हैं।
10. आवेश खान
बुमराह आगमी टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम का हिस्सा है। ऐसे में टीम उन्हें आज आराम दे युवा गेंदबाज आवेश खान को मौका दे सकती है। पूरे 2021 आईपीएल के दौरान आवेश शानदार रहें। उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
11. रवि बिश्नोई
वहीं युजवेंद्र चहल के बदले अपने पहले ही टी20ई मैच में मेन ऑफ द मैच रहें इस युवा गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है। रवि बिश्नोई भी इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहेंगे।
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन :
मयंक अग्रवाल, वैंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रोहित शर्मा, दीपक हुड्डा, रविन्द्र जडेजा, हर्षल पटेल,मोहम्मद सिराज, आवेश खान, रवि बिश्नोई