New Delhi:राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात कांग्रेस के चार विधायकों ने इ’स्तीफा दे दिया है। इन चारों विधायकों में जेवी काकड़िया, प्रद्युमन जाडेजा, सोमाभाई पटेल और मंगल गावित शामिल हैं। कांग्रेस ने चुनाव के कुछ दिन पहले अपने इन विधायकों को राजस्थान भेज दिया था। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ, इन चारों विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को अपना इ’स्तीफा दे दिया। जिसे उन्होंने एक्सेप्ट भी कर लिया।
बता दें, इस इस्तीफे के बाद भाजपा जल्द ही अपनी तरफ से गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए अपने तीसरे दावेदार के नाम की घोषणा करने वाला है। जिसको लेकर कांग्रेस के दिल की धड़’कन बढ़ गई है। वैसे कांग्रेस की धड़’कने बढ़ना एक तौर से सही भी है। विधायकों के इ’स्तीफे देने के बाद उन्हें इस बात का ड’र सताए जा रहा है कि कहीं उनके ये MLA कही BJP में ना शामिल हो जाए।
182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में, भाजपा के पास 103 सीटें, कांग्रेस के 73, जबकि दो सीटें भारतीय आदिवासी पार्टी के पास हैं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास एक है। एक निर्दलीय विधायक भी है। कांग्रेस ने अपने विधायकों को स्थानांतरित करने का फैसला किया, यहां तक कि जब विधानसभा सत्र चल रहा है, तो भाजपा ने तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा, हालांकि वह विधानसभा में अपनी ताकत के अनुसार चार में से केवल दो सीटें जीत सकती है। कांग्रेस के दो उम्मीदवारों ने अपना नोमि’नेशन लेटर दाखिल किया।
मालूम हो कि, मौजूदा समय में मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर सं’कट के बाहर छाए हुए हैं। इस सियासी उठा’पटक के बीच राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने गुजरात में एहतियातन कदम उठाने शुरू किए है। इसी वजह से बीते दिन कांग्रेस ने गुजरात के 14 विधायकों को जयपुर में शिफ्ट किया था। इन विधायकों को जयपुर के शिव विलास के होटल में रो’का गया है।