घर जा रहे मजदूर ने किया सोनू सूद को शुक्रिया, जवाब मिला-‘बोला था न कल मां के हाथ का खाना खाओगे’

New Delhi: भारत में लॉकडाउन को अब धीरे – धीरे दो महीना पूरा हो गया है। इन दिनों देश में चौथे फैज का लॉकडाउन चल रहा है। इतने लंबे लॉकडाउन की वजह से अब कई लोगों का शहर में अपना पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है। लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान गरीब प्रवासी मजदूरों को हो रहा है। जिसके कारण कई मजदूर शहर छोड़ कर अपने गांव की तरफ पैदल ही निकल पड़े है। ऐसे में इन मजदूर लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद मसीहा की तरह सामने आए है।

सोनू सूद ने इन प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है। पिछले कई दिनों से सोनू सूद खुद परसनली ही लोगों से इंट्रेक्ट हो रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए उनकी परेशानी को सुन रहे है, और लोग भी उनसे सोशल मीडिया जरिए मदद मांग रहे है।

हाल ही में एक मजदूर शख्स ने बस में बैठने का अपने मददगार एक्टर सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट किया। जिसमें उसने लिखा- “सोनू सूद सर हम लोग अच्छे से निकल चुके है। आप बेफिक्र रहिए, मैं आपको सफर का अपडेट भेजता रहूंगा। लव यू सोनू भइया….” इस ट्वीट के रिप्लाए में सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा- “Wish u a happy journey bhai, बोला था ना कल मां के हाथ का खाना खाओगे। बिहार पहुँच कर सबको सलाम कहना।”

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच सोनू सूद गरीब लोगों का ना सिर्फ उनके घर भेज रहे हैं। वो हर रोज गरीब मजदूर को खाना भी खिला रहे हैं। बता दें कि आपको ये जानकर खुशी होगी की सोनू बॉलीवुड के एक मात्र ऐसे एक्टर है जो गरीब लोगों को फ्री में उनके घर पहुंचा रहे हैं। इसके साथ सोनू सूद सभी के रियल लाइफ सुपरहिट सुपरहिरो बन गए है, जो गरीब लोगों की मदद के लिए बार बार कई बार सामने आ रहे हैं।