भारत सरकार का बड़ा फैसला, अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा सेवा पर 15 जुलाई तक जारी रहेगा प्रतिबंध

भारत सरकार ने देश में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा सेवा को बंद रखने का फैसला किया है।इस बात का फैसला सरकार ने शुक्रवार किया है।

अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा सेवा पर 15 जुलाई तक जारी रहेगा प्रतिबंध

DGCA द्वार जारी किए गये आदेश के अनुसार, कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा सेवा पर प्रतिबंध 15 जुलाई तक लागू रहेगा। हालांकि, यह प्रतिबंध कार्गो ऑपरेशन (माल ढुलाई) और डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) से अनुमति प्राप्त उड़ानों पर लागू नहीं होगा।

ddh

माना जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला विदेशों से वापस अपने वतन आने वाले प्रवासियों के लिए निराशाजनक होगा। खास तौर पर यूएई, कुवैत, सऊदी समेत खाड़ी देशों में रहने वाले भारतीय कामगार और प्रवासी, जो मौजूदा समय में आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं और वे वापस अपने वतन भारत आना चाहते हैं।

बताते चले किं वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा हुई थी और इस दौरान सभी यात्रा सेवा बंद कर दी गयी थी । वहीं 31 मई के बाद सरकार ने लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोलने का निर्णय लिया। जिसके तहत घरेलू उड़ाने शुरू करने की अनुमति दे दी गई है।

इसी के साथ ये भी कहा गया था कि अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा सेवा को लेकर जुलाई में फैसला लिया जा सकता है जिसके बाद अब अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा सेवा 15 जुलाई तक बंद रहेंगी।

1 46

 

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर के देशीं में 4 लाख से ज्याद लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 92 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस भारत की बात करें तो यहां पर इस वायरस की वजह से 15 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 4 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था जिसकी वजह से सभी यात्रा भी रद्द कर दी गयी थी।